हाथरस से( मो0आरिफ) की रिपोर्ट अवगत कराना है कि दिनांक 02.01.2024 को वादी श्याम सिसौदिया पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम दरकई थाना चंदपा जनपद हाथरस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना कि वह विकास वार्ष्णेय निवासी लाडपुर के मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन के रुप मे कार्य करता है । दिनांक 02.01.2024 को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्रातंर्गत ग्राम ऐहन व ग्राम गढी खुर्ती के बीच 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उससे दवाई कलेक्शन के वाद प्राप्त 7300/- रुपये छीन लिये है । घटना के सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी/सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में आज दिनांक 05.01.2024 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस टीम एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इन्टेलिजेन्स, सीसीटीवी फुटेज व अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से थाना क्षेत्रान्तर्गत दवाई सेल्समैन से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 04 शातिर अभियुक्तों को गंगोली रेलवे ओवर ब्रिज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटे हुए ₹ 4350/- नगद तथा घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटरसाईकिल (टीवीएस स्टार स्पोर्ट) बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है ।