रांची : सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय , रॉची द्वारा मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया . कार्यक्रम का उदघाटन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया , केन्द्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक विवेक कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया . इस अवसर पर पटना अंचल के आंचलिक प्रमुख घर्मपाल खुराना भी उपस्थित थे . उक्त आयोजन में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रू 102करोड का ऋण वितरण किया गया इस अवसर पर बोलते हुये सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक विवेक कुमार ने ग्राहकों को संबोधित करते हुसे कहा कि बैंक के पास जमा, ऋण एवं अनुषंगी सेवाओं से संबन्धित विभिन्न उत्पादों की लंबी शृंखला है।आज आवश्यकता इस बात की है कि आप सभी न केवल हमारे उत्पादों का लाभ उठायें बल्कि सेन्ट्रल बैंक के ब्रॉड अम्बेसडर बन अन्य लोगों को भी इसका लाभ उटाने के लिये प्रेरित करें . इस अवसर पर बोलते हुये अंचल प्रमुख ने कहा कि । झारखंड में सरकार की तमाम विकास योजना एवं हमारे द्वारा सामाजिक सुरक्षा से संबन्धित योजनाओं जैसे अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन-धन योजना आदि के कार्यान्वयन में सेंट्रल बैंक ने सराहनीय कार्य किया है। झारखंड में स्वंय सहायता समूह को ऋण प्रदान कर देश की आधी आबादी को मुख्य धारा से जोड़ने में सेंट्रल बैंक अग्रणी भूमिका निभा रहा है । इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख सुनील कुमार ने सभी ग्राहकों का स्वागत किया
Related Posts
परमवीर बाजवा ने प्रतिस्पर्धी टेनिस से 5 साल के ब्रेक के बाद सीएलटीए-एआईटीए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पुरुष एकल जीता
चंडीगढ़, 26 वर्षीय परमवीर बाजवा के लिए यह रिडेम्पशन का सप्ताह था राउंडग्लास टेनिस अकादमी (आरजीटीए) के कोच ने आखिरी…
बिहार के इस विधान सभा क्षेत्र से है फिल्म एक्टर रवि किशन का गहरा लगाव
बेगूसराय(कौनैन):जी हां हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार व गोरखपुर के सांसद रवि किशन का। जिनका…
स्टार्टअप सीईओ ने गोवा में की बेटे की हत्या, फिर भागी कर्नाटक;
एक स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ ने अपने चार साल के बच्चे की हत्या कर दी. यह मामला काफी हैरान कर…