ePaper

सुप्रिया श्रीनेत को कांग्रेस ने नहीं दिया टिकट, भारी पड़ी कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया गया है. कांग्रेस ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी की जिसमें सुप्रिया श्रीनेत का नाम नहीं था. सुप्रिया श्रीनेत यूपी की महाराजगंज सीट से चुनाव लडने वाली थीं. अब उनकी जगह कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.  कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया गया है. कांग्रेस ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी की जिसमें सुप्रिया श्रीनेत का नाम नहीं था. सुप्रिया श्रीनेत यूपी की महाराजगंज सीट से चुनाव ालडने वाली थीं. अब उनकी जगह कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. सपा के साथ गठबंधन के तहत 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने अब तक 13 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मंगलवार को भी चार प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया. इनमें कांग्रेस ने गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया है. बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को उम्मीदवार बनाया गया है. सीतापुर से पूर्व मंत्री नकुल दुबे और महाराजगंज से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी लड़ेंगे चुनाव. हालांकि कांग्रेस ने रायबरेली-अमेठी सहित शेष 4 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है.

Instagram
WhatsApp