अलीगढ़ 25 रजनी रावत। सीनियर महिला एव पुरुष वर्ग की सीनियर खो खो चैम्पियनशिप 2024 का शुभारंभ ,मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता सिंह विश्व भारती पब्लिक स्कूल अलीगढ़ ने परिचय प्राप्त करके किया महिला वर्ग में तृतीय स्थान के लिये टीकाराम कन्या महाविद्यालय अलीगढ़ वर्सेज शारीरिक शिक्षा विभाग ए. एम. पू के मध्य हुआ जिसमें टीकाराम ने 10-6 से विजय प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग का फाइनल बाल्यान गर्ल्स अकेडमी जट्टरी एव चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज के मध्य हुआ जिसमे बाल्यान गर्ल्स अकेडमी जट्टारी ने 7-5 के अन्तर से जीतकर प्रथम स्थान व चिरंजीलाल कन्या इंटर कालेज अलीगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया पुरुष वर्ग में त्रतीय स्थान के लिये मैच विजयगढ वसेज श्रीराम अकैडमी पललेडा के मध्य हुआ जिसमे विजयगढ़ ने 10-7 अन्तर हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग वर्ग का फाइनल आकाश बाल्यान अर्केडमी बसेरा वर्सेज शारीशिक्षा विभाग ऐ एम. यू. अलीगढ़ के मध्य हुआ जिसमें 15-6 के अन्तर से जीतकर प्रथम स्थान आकाश बाल्यान अकैडमी बसेरा ने व द्वितीय स्थान शारीरिक शिक्षा विभाग ए० एम० यू अलीगढ़ ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य नगेन्द्र सिह चौहान, विषिष्ट अतिथि योगेश शर्मा, प्रमोद शर्मा एवं प्रदीप पारासर ने संयुक्त रूप से विजयी खिलाडियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया. ईश्वर दास वर्मा, हर्ष कुमार,तस्लीम मुख्तार, एम ए जावेद, यतेन्द्र कुमार, राजेश गुप्ता अनिल गुप्ता, डा.राकेश कुमार,,अनुज भारद्वाज उपस्थित रहे निर्णायक, दलवीर सिंह, भानू कुमार, विकास कुमार, रामराज रहे। प्रतियोगिता का संचालन बलीउज्जमा खान सचिव जिला खो-खो संघ अलीगढ द्वारा किया।
Related Posts
रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है: रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव
‘‘देश भर में 1300 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के 156 स्टेशन…
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तरकाशी, 04 फरवरी उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार को ऊंची चोटियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का…
बिहार में बुलडोजर गरीबों पर नहीं चलेगा:मंत्री अलोक मेहता 516 भूमिहीनों के बीच बास बासगीत का पर्चा वितरण
बेगूसराय:समाहरणालय स्थित गांधी स्टेडियम में बास भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ कुल 516 भूमिहीनों…