ePaper

सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंची ED,

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. दरअसल, बार-बार समन भेजने के बाद भी पेश न होने पर प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है. ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को बताया कि समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं. वह एक पब्लिक सर्वेंट हैं. कोर्ट इस मामले में 7 फरवरी को सुनवाई करेगा. अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में नवंबर 2023 से लेकर अब तक पांच बार समन भेजा जा चुका है. उन्हें आखिरी बार 31 जनवरी को समन भेजा गया था और 2 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था लेकिन वह उन्होंने उसका भी जवाब नहीं दिया. सीएम केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में पहला  समन 2 नवंबर 2023 को भेजा गया था. पेश न होने पर  21 दिसंबर को फिर समन किया गया लेकिन इस पर दिल्ली के सीएम की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया. तीन जनवरी को तीसरा और 13 जनवरी को चौथा समन भेजा गया. हर समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताकर केजरीवाल ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए. केजरीवाल लगातार

Instagram
WhatsApp