ePaper

सपा प्रत्याशी बोले पीएम को अपने सीएम पर भरोसा नहीं।

अलीगढ़ 3 जून मनीषा
।अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पूर्व सांसद चौधरी  विजेंद्र सिंह ने धनीपुर मंडी में थ्री लेयर सिक्योरिटी का विरोध किया ।धनीपुर मंडी में बीएसएफ व केंद्रीय फोर्स तैनात करने की विरोध में वह जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम विशाख जी से मिले ।और चुनाव आयोग के नाम ज्ञापन देकर केंद्रीय फोर्स को वहां से हटाने की मांग की। इसके बाद उन्होंने कहा कि पीएम को अपनी ही पार्टी के सीएम का भरोसा नहीं है ।यही कारण है कि मतणना स्थल पर 3 लेयर सिक्योरिटी रखी गई है ।और मतगणना परिषद के अंदर बीएसएफ को तैनात किया गया है ।जिसके बाद डीएम ने उन्हें बताया कि ऐसा चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ ।इसके साथ ही उनके ज्ञापन को चुनाव आयोग तक पहुंचाने की बात कही। सपा गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित साह यूपी के मतगणना स्थलों पर बीएसएफ और दूसरी केंद्रीय फोर्स लगाकर प्रशासन पर दबाव बनाना चाहते हैं ।क्योंकि यह फोर्स राज्य के नहीं बल्कि केंद्र के अधीन होती है ।यह सब चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ऐसा कभी नहीं हुआ की मतगणना स्थल पर 3 लेयर सिक्योरिटी के नाम पर केंद्रीय पुलिस लगाई गई है ।यह पहली बार किया जा रहा है ।और इसे तत्काल हटाया जाना चाहिए ।बड़ी संख्या में सफाई रहे मौजूद ।सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह के साथ बड़ी संख्या में सफाई कलेक्ट पहुंचे ।और थ्री लेयर सिक्योरिटी का विरोध किया ।उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ,महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ,पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश यादव ,जिला महासचिव मनोज यादव ,समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।जिला निर्वाचन अधिकारी  डीएम विशाख जी ने बताया कि मतगणना स्तर पर 3 लेयर सिक्योरिटी रखने के लिए चुनाव आयोग की निर्देश है ।आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 3 लेयर सिक्योरिटी रखी गई है। इसमें पहले लेयर स्टेट पुलिस की है ।और दूसरी लेयर में पीएसी को रखा गया ।इसके साथ तीसरी लेयर सीपीएफ फोर्सज की रखी गई ।उन्होंने बताया कि सपा प्रत्याशी को इस बारे में सारी जानकारी दे दी गई है ।उनकी शिकायत और ज्ञापन को आयोग को भेजा जाएगा।
Instagram
WhatsApp