ePaper

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

नई दिल्ली, 02 फरवरी

बजट पेश होने के एक दिन बाद घरेलू शेयर बाजार में आज (शुक्रवार) तेजी नजर आ रही है। कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बाजार खुलते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली का दबाव भी बना। इसके बावजूद तेजी बरकरार रही। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.08 प्रतिशत और निफ्टी 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस के शेयर 4.89 प्रतिशत से लेकर 2.38 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, टाइटन कंपनी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 2.01 प्रतिशत से लेकर 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,048 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,518 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 530 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 3 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान में और 5 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 332.26 अंक की उछाल के साथ 71,977.56 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसके कारण ये सूचकांक कुछ ही देर में करीब 900 अंक उछल कर 72,543.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली के कारण मामूली दबाव भी बनता नजर आया, जिसके कारण इस सूचकांक में कुछ गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 776.32 अंक की मजबूती के साथ 72,421.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 115.30 अंक की तेजी के साथ 21,812.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 260 अंक से भी ज्यादा उछल कर 21,963.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की रफ्तार भी घटती हुई नजर आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 238.65 अंक की उछाल के साथ 21,936.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 232.74 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,878.04 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 19.55 अंक यानी 0.09 प्रतिशत मजबूत होकर 21,717 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,645.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 28.25 अंक यानी 0.13 प्रतिशत फिसल कर 21,697.45 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Instagram
WhatsApp