ePaper

विधिक सेवा दिवस पर प्रभात फेरी व विधिक जागरूकता शिविरों का हुआ आयोजन

बदायूं 9 नवंबर :  विनोद शर्मा
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा शनिवार को विधिक सेवा दिवस, के अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायूं के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विधालयों के अध्यापकों व विधार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया उक्त प्रभात फेरी का शुभारम्भ अपर जिला एवं स़त्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती शिव कुमारी द्वारा किया गया जोकि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रस्थान कर पुलिस लाईन, जिला न्यायालय, लावेला चैक से होते हुए श्री कृष्णा इन्टर कालेज बदायूं पर समाप्त हुयी। इसी क्रम में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन श्री कृष्णा इन्टर काॅलेज, बदायूं तथा जनपद बदायूं की समस्त तहसीलों तथा विभिन्न स्थानों पर किया गया।
उक्त शिविर का शुभारम्भ श्रीमान अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं श्रीमती शिव कुमारी, की अध्यक्षता में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्र्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में असिस्टेंट एल0ए0डी0सी0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं सुश्री कशिश सक्सैना द्वारा अपने वकतव्य में निःशुल्क विधिक सहायता, 03 नये बीएनएस कानूनों के बारें में एवं जेल विधिक सहायता एवं राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिला विधालय निरीक्षक, डा0 परवेश कुमार द्वारा अपने वकतव्य में उपस्थित छात्रों को विधिक जानकारी के साथ-साथ शिक्षा कें क्षे़़त्र में उत्कृष्ट योगदान करने की अपील की गयी। इसी क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री रवि कुमार दिवाकर द्वारा अपने वकतव्य में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
Instagram
WhatsApp