ePaper

विधायक शिखा चटर्जी को मतदान के दिन स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की कोशिश का जवाब जनता देगी:-सबीना खातून

(जलपाईगुड़ी)

नॉर्थ ईस्ट महिला समिति की अध्यक्ष सबीना खातून ने कहा कि जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र में स्थानीय जनता ने एक तरफा भाजपा के पक्ष में वोट देने का काम किया है तथा नॉर्थ ईस्ट महिला समिति का अहम योगदान आज के चुनाव में रहा है। हमारे अल्पसंख्यक एवं अन्य वर्ग के समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को स्वीकार किया है तथा जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयंत राय के पक्ष में वोट देने का काम किया है।अध्यक्ष सबीना खातून ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों का विशेष ख्याल रखा है और इसका फायदा भी सभी वर्गों को मिला है। स्थानीय विधायक शिखा चटर्जी के साथ आज मतदान के दिन पुलिस के द्वारा जबरन गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि ममता सरकार हमारे स्थानीय विधायक से डर चुकी है इसलिए लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। स्थानीय विधायक शिखा चटर्जी ने क्षेत्र बढ़िया काम किया है इसलिए मुस्लिम समाज भी हमारे विधायक के लिए खड़े होते हैं। राज्य सरकार को डर है की जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र फिर से भाजपा की जीत होगी इसलिए स्थानीय प्रशासन की मदद से भाजपा के विधायक एवं समर्थकों को डराया जा रहा था। आज के मतदान में खासकर महिला वर्गों ने खुलकर मोदी के समर्थन में मतदान किया है जो ऐतिहासिक रहा। भाजपा सांसद जयंत राय की जीत एक लाख से 2 लाख के बीच में होगी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत का निर्माण में हम सभी लोग शामिल होंगे और जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र से जयंत राय संसद में जाएंगे तथा क्षेत्र के जनता एवं स्थानीय विकास पर जोर लगाएंगे। नॉर्थईस्ट महिला समिति संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ आज मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।

Instagram
WhatsApp