सिरसागंज 8 जून मुशाहिद अली हाशमी। फिरोजाबाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर निःशुल्क विज्ञान कैम्प के चौदहवें दिवस पर लोहे के तार एवं मनकों से परमाणु की संरचना को सिखाया गया।अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस कैम्प में विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से अंधविश्वास को दूर करने के विषय के साथ विज्ञान के प्रयोग एवं अन्य क्रियाकलाप भी किए जा रहे है। कैम्प के चौदहवें दिवस पर अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को लोहे के तार एवं मनकों से परमाणु की संरचना को समझाते हुए बताया कि लोहे के तार की रिंग बनाकर उसमें एक मनका डालकर हाइड्रोजन, दो मनका से हीलियम, दूसरी रिंग में क्रमशः मनका डालकर लीथियम, बेरिलियम, बोरॉन, कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, फ्लोरीन, नीऑन की संरचना, इसी प्रकार तीसरी रिंग में क्रमशः मनका डालकर सोडियम, मैग्नीशियम आदि की संरचना को समझाया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कु सारिका, करिश्मा, पायल कश्यप, गोसिया फारूकी, उपासना सिंह, साक्षी यादव, रोशनी, शिवानी, प्रीती, पूजा, अंजली, अनुज कश्यप, मोहित सिंह, शिवांशु कुशवाह, नीरज कुमार, सोनवीर सिंह, ब्रजमोहन आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामघाट हाल्ट स्टेशन का निरीक्षण किया
गोरखपुर, 20 दिसम्बर, 2023: अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सी.ई.ओ.), रेलवे बोर्ड श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने 20 दिसम्बर, 2023…
बगहा एक के उप-प्रमुख के समर्थन में ग्रामीणों ने बांसगांव मंझरिया में किया प्रदर्शन
बगहा एक के उप-प्रमुख के समर्थन में बांसगांव मंझरिया पंचायत के ग्रामीणों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा…
हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मतदाताओं ने किया मतदान।
हाजीपुर में क़रीब 56.84 प्रतिशत हुई मतदान । हाजीपुर वैशाली.हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र को लेकर सोमवार को हुए चुनाव शांतिपूर्ण…