ePaper

वक्फ बिल लोकसभा में पेश, विपक्ष ने उठाई आपत्ति,

सरकार संसद में आज वक्फ बिल पेश करेगी. संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ एक्ट 1995 में संशोधन को लेकर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 और मुसलमान वक्फ एक्ट 1923 को खत्म करने के लिए मुसलमान वक्फ (रिपील) बिल 2024 लोकसभा में पेश करने वाले हैं. कांग्रेस सांसद हिबी एडेन ने लोकसभा में इस बिल के विरोध में नियम 72 के तहत नोटिस दिया है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ बिल पर आपत्ति व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ये संविधान से मिली धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है. यह बिल फंडामेंटल राइट्स पर वार है. उन्होंने प्रश्न उठाया कि क्या अयोध्या के मंदिर में कोई नॉन हिंदू है. क्या किसी मंदिर की कमेटी में किसी गैर हिंदू को रखा गया. उन्होंने कहा कि यह वक्फ भी एक धार्मिक संस्था की तरह है. इस तरह से समाज को बांटने की कोशिश हो रही है.  लोकसभा में दोपहर एक बजे वक्फ बिल पेश हो रहा है. स्पीकर ओम बिरला के अनुसार, बिल पर शून्यकाल के बाद एक बजे चर्चा करेंगे. अभी शून्यकाल की डिमांड है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला के अनुसार, मोदीजी अगर यूक्रेन की लड़ाई रुकवा सकते हैं तो आप विनेश फोगाट को भी न्याय दिलवाइए. हरियाणा के सीएम पैसे देने की बात कर रहे हैं। वे पूछना चाहते हैं कि आखिर कितने पैसे चाहिए सीएम को? संसद में कल खेल मंत्री पैसे गिना रहे ज पैसे गिना रहे थे. जनता आपको पैसे दे देगी. लेकिन विनेश को न्याय तो दिलवाइए. जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय लोकतंत्र की परंपरा को कुठाराघात करना, ये अमर्यादित आचरण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि  ये चुनौती मुझे नहीं, सभापति के पद को दी जा रही है. इस तरह की चुनौती इसलिए दी जा रही है, इसकी वजह है जो शख्स इस पद पर बैठा है वह इसके लायक नहीं है. मुझे हाउस का समर्थन मिलना चाहिए. उतना नहीं मिल रहा है. उन्होंने प्रयास में किसी तरह की कोई कमी नहीं की है. सदन में कई वरिष्ठ सदस्य हैं. इसका सम्मान करता हूं. अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं, आज जिस तरह का व्यवहार हो रहा है. कुछ वक्त के लिए यहां बैठने में वे सक्षम नहीं पा रहे हैं. मैं दुखी मन से. इस के बाद वे सभापति आसन से उठकर चले गए.

Instagram
WhatsApp