ePaper

लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुई अनुराधा पौडवाल,

लोकसभा चुनाव की घोषणा में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले लोगों का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना जारी है। कई पार्टियों के नेता अपनी पार्टी को छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। पहले भी कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भी आज बीजेपी में शामिल होकर अपनी सियासी पारी का आगाज कर दी है। पौडवाल आज BJP में शामिल हो गई हैं। वह पार्टी में शामिल होने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंच गई थी। वहीं ताजा मिली के अनुसार मशहुर गायिका अनुराधा पौडवाल शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। मालूम हो कि, अनुराधा पौडवाल लोकप्रिय सिंगर हैं। वह 90 के दशक में अपनी भक्ति गायकी को लेकर लोकप्रियता के चरम पर थीं उनकी उम्र 69 साल की है। उनकी शादी साल 1969 में अरुण पौडवाल से हुई थी जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर थे। उनके दो बच्चे बेटा आदित्य और एक बेटी कविता हैं। उनके बेटे की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थीय़ साल 1991 में अनुराधा पौडवाल के पति की मौत हो गई थी। बता दें कि, मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्या ग्रहण कर ली है। लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से ठीक पहले अनुराधान पौडवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जानकार बताते हैं कि पार्टी उन्होंने चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। वे पार्टी की स्टार चुनाव प्रचार हो सकती हैं। वहीं मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की करियर की शुरूआत 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा की फिल्म ‘अभिमान’ से की थी. ‘आशिकी’, ‘ दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ फिल्म के लिए अनुराधा पौडवाल को फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Instagram
WhatsApp