भारत में स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनी, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने इस फेस्टिव सीज़न में अपने बिल्कुल नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, लावा अग्नि 3 के लॉन्च की घोषणा की है, जो सही मायने में एक हाई-टेक स्मार्टफोन है। वास्तव में टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाली नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर अग्नि 3 को डिजाइन किया गया है, जिसने इस सेगमेंट में पहली बार इतने शानदार फीचर्स के साथ उत्कृष्टता की एक नई मिसाल कायम की है और यह स्मार्टफोन केवल 19,999 रुपये* की रोमांचक शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ कंपनी ने अपने फ्लैगशिप सीरीज़ का विस्तार किया है, जो अत्याधुनिक हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर में हुई प्रगति का शानदार संगम पेश करते हुए यूजर्स को बेमिसाल अनुभव प्रदान करता है। अग्नि 3 को तीन अलग-अलग वेरिएंट: यानी चार्जर के बिना 8GB+128GB, चार्जर के साथ 8GB+128GB, और चार्जर के साथ 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है, जो 9 अक्टूबर को रात 12:00 बजे से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट– हीथर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास में पेश किया गया है, जिसकी प्री-बुकिंग आज दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी। इस मौके पर श्री सुमित सिंह, हेड-प्रोडक्ट, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “अग्नि 3 सचमुच इनोवेशन और सबसे उम्दा प्रदर्शन की एक मिसाल है, जो इस सीरीज़ को एक नई पहचान देने वाली है। यह सिर्फ़ एक स्मार्टफोन नहीं है; बल्कि इससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की क्षमता कभी पता चलता है और यह बात भी जाहिर होती है कि हम भारत में डिज़ाइन किए गए अव्वल दर्जे के प्रोडक्ट्स के साथ यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करने के अपने वादे पर कायम हैं। मुझे पूरा यकीन है कि, अत्याधुनिक फीचर्स वाली इस नई सीरीज़ के लॉन्च के साथ अग्नि के फैन्स की संख्या भी बढ़ेगी, जो इस सेगमेंट में स्मार्टफोन के अनुभव के मायने को बदलने के लिए तैयार है।”लॉन्च के अवसर पर मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अंकु जैन ने कहा, “मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X एक फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट है, जिसे इस श्रेणी में सबसे शानदार 4nm प्रोसेस नोड के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो अव्वल दर्जे की क्षमताओं के साथ सबसे उम्दा प्रदर्शन के साथ-साथ पावर की बचत करने में भी सक्षम है। मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X में डुअल डिस्प्ले सपोर्ट, मीडियाटेक इमेजिक 950 के साथ कई गुना बेहतर फोटोग्राफी की क्षमता और प्रीमियम-ग्रेड 12-bit HDR-ISP की सुविधा के साथ-साथ तेज रफ्तार से गेमिंग को सक्षम बनाने वाले मीडियाटेक हाइपरइंजन ऑप्टिमाइज़ेशन सहित ढेर सारे फीचर्स मौजूद हैं।” डुअल AMOLED डिस्प्ले के साथ बड़े बदलाव की शुरुआत लावा अग्नि 3 अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें डुअल AMOLED डिस्प्ले– यानी एक आगे की तरफ और दूसरा पीछे की तरफ लगाया गया है। 6.78-इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED वाला प्राइमरी डिस्प्ले वाकई बेहद शानदार है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR और वाइडवाइन L1 सपोर्ट की सुविधा मौजूद है, साथ ही यह 1.07 बिलियन कलर्स और 1200 nits का लोकल पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसके पीछे की तरफ 1.74-इंच का 2D AMOLED वाला सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद है, जो रियर कैमरे की मदद से सेल्फी लेने, कॉल का जवाब देने, क्विक नोटिफिकेशन प्राप्त करने के साथ-साथ म्यूजिक कंट्रोल, स्टेप्स एवं कैलोरी ट्रैकर, रिकॉर्डर इसी तरह के कई दूसरे एप्लीकेशंस का उपयोग करने के लिए एकदम सही है। मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X के साथ बेमिसाल परफॉर्मेंस इस सेगमेंट में पहली बार मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ अग्नि 3 को पेश किया गया है। परफॉर्मेंस को शानदार बनाने और पावर की बचत करने के साथ-साथ बड़ी आसानी से मल्टीटास्किंग की सुविधा प्रदान करता है। इस प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है, जो इस बात का भरोसा देता है कि यह डिवाइस सबसे ज़्यादा मांग वाले ऐप्स और गेम्स को आसानी से संभाल सके। गेमर्स के लिहाज से देखा जाए, तो अग्नि 3 सचमुच उन्हें सुकून भरा अनुभव प्रदान करता है। इस डिवाइस में 3rd Gen 2900mm² वेपर चैंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ हैप्टिक्स के लिए फ्लैगशिप एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर लगाया गया है, जिसकी वजह से डिवाइस अधिक गर्म हुए बिना अपने उम्दा प्रदर्शन को बरकरार रखता है और बिल्कुल सटीक एवं रिस्पॉन्सिव फीडबैक प्रदान करता है। लावा अग्नि 3 में बहु-उपयोगी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ 50MP का सोनी क्वाड-बेयर सेंसर, 3X ऑप्टिकल एवं 30X सुपर ज़ूम की क्षमता वाला 8MP टेलीफ़ोटो लेंस तथा 112-डिग्री फ़ील्ड ऑफ़ व्यू वाला 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा लगाया गया है। EIS को सपोर्ट करने वाले 16MP के फ्रंट कैमरे की वजह से बिल्कुल स्पष्ट और पूरी तरह स्थिर सेल्फी प्राप्त होती है। ये कैमरे इस इंडस्ट्री के अत्याधुनिक AI सुपर नाइट और पोर्ट्रेट सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम जैसे फीचर्स से सुसज्जित हैं। इस स्मार्टफोन में 66W की सुपर-फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी मौजूद है, जो 10 घंटे तक का यूट्यूब प्लेबैक समय प्रदान करता है और 19 मिनट* से कम समय में 50% चार्ज हो जाता है। प्रीमियम हीथर ग्लास या प्रिस्टीन ग्लास बैक में निर्मित अग्नि 3 का डिज़ाइन दिखने में सचमुच बेहद शानदार है, साथ ही यह उपयोग में भी आरामदेह अनुभव प्रदान करता है जिसमें आगे और पीछे, दोनों तरफ 57° 3D कर्वेचर है। इसके अल्ट्रा-थिन मिडिल फ्रेम की माप सिर्फ 0.28 सेमी है, जिसे बेहद स्लीक मेटैलिक टच के साथ तैयार किया गया है। IP-64 रेटिंग वाला यह स्मार्टफोन धूल और पानी से बचाव के मामले में भी सबसे आगे है। नवीनतम Android 14 OS पर चलने वाला अग्नि 3 ब्लोटवेयर से पूरी तरह मुक्त होने के साथ-साथ यूजर्स को बिल्कुल साफ-सुथरा एवं सहज अनुभव प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन 14 5G बैंड, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ 5.4, NavIC सपोर्ट तथा सेंसर की एक बड़ी रेंज को सपोर्ट करता है, जिसमें बेहतर हैप्टिक्स के लिए फ्लैगशिप X-एक्सिस लीनियर मोटर भी शामिल है। इसके अतिरिक्त फीचर्स में इस सेगमेंट में पहली बार कस्टमाइज़ करने योग्य एक्शन की शामिल है, जिसमें शॉर्ट, लॉन्ग या डबल प्रेस का उपयोग करके 100 से ज्यादा शॉर्टकट कॉम्बिनेशंस बनाए जा सकते हैं। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, एंटी-थेफ्ट प्रोटेक्शन, गेम बूस्टर मोड और इसी तरह के ढेर सारे फीचर्स उपलब्ध हैं।
Related Posts
आगामी गणेश प्रतिमा विसर्जन / ईद-मिलादुलनवी/ बाराफवात त्योहारों को सकुशल एवं सुरक्षित कराने मीटिंग की गई
फिरोजाबाद 15 सितम्बर मुशाहिद अली हाशमी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा आगामी गणेश प्रतिमा विसर्जन / ईद-मिलादुलनवी/ बाराफवात त्योहारों को सकुशल…
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, शीत सत्र से 14 सदस्य निलंबित
नई दिल्ली, 14 दिसंबर लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को दिनभर विपक्ष के संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर…
बिहार में खेल को आगे बढ़ाने के लिए सीएम नीतीश ने बनाया ‘गजब का प्लान’, सभी पंचायतों में खेल क्लब,
बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में है। आज सीएम नीतीश बिहार के…