गोरखपुर, 29 जनवरी, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।इसी क्रम में 25 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को गाड़ी संख्या-12558 में 13 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को जिला बाल संरक्षण समिति, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 26 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ सिटी को रेलवे स्टेशन डालीगंज के प्लेटफार्म संख्या-01 पर 40 वर्ष की एक महिला लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त उक्त महिला को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।
25 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा टिकट निरीक्षक से प्राप्त सूचना पर गाड़ी संख्या-20504 से यात्री का छूटा मोबाइल प्राप्त कर छपरा पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। 27 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-15110 से यात्री का छूटा बैग बरामद कर देवरिया सदर पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 26 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, आजमगढ़ द्वारा गाड़ी संख्या-11056 के यात्री का प्लेटफार्म पर छूटा एक मोबाइल प्राप्त कर आजमगढ़ पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। 26 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गाजीपुर सिटी द्वारा गाजीपुर सिटी स्टेशन से यात्री का छूटा सामान बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर सामान को उसे सुपुर्द किया गया। 26 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, ऐशबाग द्वारा गाड़ी संख्या-15069 से महिला यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 25 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, नकहा जंगल द्वारा गाड़ी संख्या-15081 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। 26 जनवरी, 2024 को यात्री के परिजन के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।