ePaper

रेलवे सम्पत्ति की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया

गोरखपुर, 07 अगस्त, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।06 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा बनारस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रेलवे सम्पत्ति की चोरी करने वाले एक शातिर चोर को रेल सम्पत्ति की चोरी कर पिकअप गाड़ी में ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
06 अगस्त, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, आजमगढ़ ने घर से भागी 16 वर्ष की एक लड़की को 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के टी.टी.ई. के मदद से रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन, आजमगढ़ को सौप दिया गया। 06 अगस्त, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोण्डा को गाड़ी संख्या-12557 में 14 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन गोण्डा को सुपुर्द किया गया। 06 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, कटरा को प्लेटफार्म संख्या-01 पर 12 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन गोण्डा को सुपुर्द किया गया। 06 अगस्त, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, इज्जतनगर से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, स्कोर्ट पार्टी नेे गाड़ी संख्या-15083 के जनरल कोच में माँ से बिछड़ी हुई 02 वर्ष की एक बच्ची को खोजकर उसकी माँ को सुपुर्द किया गया। 06 अगस्त, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, पीलीभीत को प्लेटफार्म संख्या-01 पर क्रमशः 10 एवं 11 वर्ष के दो लड़के लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़को को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।

Instagram
WhatsApp