ePaper

रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों को कराया गया दंगा नियंत्रण अभ्यासकराया गया

हाथरस से (मो 0आरिफ )आज दिनांक 10.03.2024 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन श्री हिमांशु माथुर व प्रतिसार निरीक्षक श्री राजकुमार सिंह द्वारा आगामी त्योहारों तथा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन परेड  ग्राउंड में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण (एंटी रायट ड्रिल) का अभ्यास कराया गया । अभ्यास से पूर्व अधिकारियों एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी तथा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियंत्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे । छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व अधिकारियों द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया । इसके उपरांत मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी । तथा पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
Instagram
WhatsApp