फिरोजाबाद 21 फरवरी मुशाहिद अली हाशमी।उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद श्री हरवीर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में श्री यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद की अध्यक्षता में दिनांक 21.02.2024 को समय अपरान्ह 02:00 बजे से ए०डी०आर० भवन पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी अन्तर्गत जनपद फिरोजाबाद के साथ बैठक, राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी। श्री राजीव सिंह, नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं० 9 फिरोजाबाद उपरोक्त बैठक में उपस्थित रहे।बैठक में दिनांक 09.03.2024 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु चर्चा की गयी। प्राधिकरण के सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार, पम्पलेट, पोस्टर व बैनर आदि से, करना सुनिश्वित करें। साथ ही जनपद के समस्त ब्लॉकों पर राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु बैनर लगाने हेतु निर्देशित किया गया।सचिव द्वारा बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बैठक में उपस्थित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगणों को प्रत्येक ब्लॉक पर प्रचार-प्रसार एवं लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल बनाने एवं उत्सव के तौर पर मनाये जाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारीगणों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
Related Posts
अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट किया जुहू में एक आलीशान बंगला
महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को जुहू में एक आलीशान बंगला तोहफे में दिया है। इस बंगले की…
26 साल की हुई ये पार्टी, 23 साल से सत्ता में…मोदी लहर में भी नहीं हिलीं जड़ें
ओडिशा की सत्ता की पर पिछले 23 साल से काबिज बीजू जनता दल (बीजेडी) मंगलवार को अपना स्थापना दिवस मना…
ओम बिरला ने अपने संबोधन में आपातकाल को किया याद, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
18वीं लोकसभा का स्पीकर ओम बिरला को चुन लिया गया है। लोकसभा में ध्वनिमत से बिरला को लगातार दूसरी बार…