ePaper

राज्यसभा लौट सकेंगे राघव चड्ढा,115 दिन बाद निलंबन हुआ रद्द

आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित सांसद राघव चड्ढा को सोमवार को बड़ी राहत मिली है. उनका निलंबन रद्द कर दिया गया है. राघव चड्ढा ने खुद ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है…मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है.राघव चड्ढा ने कहा, 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था. मैं अपने निलंबन को रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया…सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है…मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं.बता दें कि मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह विशेष तौर पर संसद का मसला है. सुप्रीम कोर्ट राज्यसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया था.संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है. निलंबन रद्द होने के बाद आप नेता सत्र में हिस्सा ले सकेंगे. सोमवार को राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक हुई, जिसके बाद राघव चड्ढा की सदस्यता बहाल करने का फैसला लिया गया.

Instagram
WhatsApp