ePaper

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 5 उम्मीदवारों को लिस्ट, अश्विनी वैष्णव को ओडिशा से मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मध्य प्रदेश से माया नरोलिया और एल मुरुगन को टिकट दिया गया है. मध्य प्रदेश से दो अन्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जिनके नाम बंसीलाल गुर्जर और उमेश नाथ महाराज हैं. एल मुरूगन को सिर्फ़ रिपीट किया है. हालांकि वह ए राजा के खिलाफ तमिलनाडु से नीलगिरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. नवीन पटनाटक की पार्टी बीजेडी ने अश्विनी वैष्णव की राज्यसभा उम्मीदवारी का समर्थन किया है. बिना बीजेडी के समर्थन के वैष्णव जीत नहीं सकते. ये एक संदेश भी है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बावजूद ओडिशा में बीजेपी और बीजेडी के वर्किंग रिलेशन बने रहेंगे इससे पहले भी बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. उत्तर प्रदेश की 7 सीटों के लिए सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, साधना सिंह, संगीता बलवंत, नवीन जैन और अमरपाल मौर्या को प्रत्याशी बनाया गया है. यूपी में राज्यसभा की 10 सीटें खाली हैं. बीजेपी ने यूपी के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक की सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए हैं. पार्टी ने कुल 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस बार बिहार से सुशील मोदी राज्यसभा के उम्मीदवार नहीं हैं. कांग्रेस छोड़कर 2022 में बीजेपी में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह को भी राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है. म्मीदवारों के नामों के जरिए बीजेपी ने जातीय समीकरण तो साधे ही हैं, कार्यकर्ताओं का हौसला बनाए रखने की भी कोशिश की है. 15 फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है, लेकिन पार्टी ने अब तक कैंडिडेट के नाम ही तय नहीं किए हैं. देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. बीजेपी, बीजेडी, टीएमसी समेत कई पार्टियों ने अपने-अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं इसी बीच कांग्रेस ने भी सोनिया गांधी को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. आज सोनिया राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

Instagram
WhatsApp