ePaper

राजकोट अग्निकांड में बड़ा एक्शन, नगर निगम अधिकारियों और पुलिस अफसरों सहित 6 सस्पेंड

राजकोट अग्निकांड में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है. इस मामले को लेकर राज्य भर में काफी रोष देखने को मिल रहा है. अब राज्य सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए नगर निगम अधिकारियों और पुलिस अफसरों सहित 6 लोगों को सस्पेंड किया है. इससे पहले गुजरात पुलिस ने इस मामले में टीआरपी गेमिंग जोन के मालिक और प्रबंधक सहित छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था. अब सहायक नगर नियोजक, सहा. इंजीनियर सस्पेंड, आरएनबी विभाग इंजीनियर राजकोट पुलिस के दो वरिष्ठ पीआई को निलंबित किया गया है. बीते दिन 26 मई समीक्षा बैठक के बाद ये एक्शन लिया गया है. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. एसआईटी टीम अभी भी राजकोट में है बड़े अधिकारियों पर गड़बड़ी को लेकर जांच की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, राजकोट तालुका पुलिस स्टेशन में टीआरपी गेम जोन के मालिक युवराज हरि सिंह सोलंकी, मैनेजर नितिन जैन और अन्य सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस हादसे में 27 लोगों की जान चली गई. इस हादसे ने कई घर उजाड़ दिए. हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. सभी पीड़ितों के डीएनए नमूने रविवार तड़के एयर एम्बुलेंस से गांधीनगर स्थित फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में विवेक (26) और खुशाली दुसारा (24) भी शामिल हैं, जिनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी.

Instagram
WhatsApp