हारवर्ड युनिवर्सिटी के एस्पायर प्रोग्राम के तहत एकदिवसीय इंफो सेशन संपन्न
रांची : रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में हार्वर्ड युनिवर्सिटी के एस्पायर प्रोग्राम के तहत इंफो सेशन का आयोजन किया गया। इस इंफो सेशन में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के सैकड़ों छात्र शामिल हुये। एस्पायर के इस विशेष सत्र के मुख्य बिंदू में युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना, वैश्विक मित्रता को बढ़ावा देना, फंड एकत्र करना, विश्वस्तरीय एक्सपर्ट्स द्वारा मास्टर क्लासेस का आयोजन करना था।कार्यक्रम के प्रारंभ में डीप्टिी डयरेक्टर वाकेशनल, डा.स्मृति सिंह ने इंफो सेशन में आये छात्रों को माननीय कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा का प्रोत्साहन और आर्शीवाद का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी छात्रों में एक बेहतरीन क्षमता है। उन्होंने छात्रों से पूछा कि क्षमता है कि नहीं? सभी छात्रों ने एक सुर में हां..कहा । आप सभी में कुछ बेहतर करने की अपार क्षमता है ,बस उसे पहचानना और विकसित करना होता है।इसके बाद युवा एस्पायर लीडर स्मृति प्रसाद ने छात्रों को कहा कि एस्पायर के कार्यक्रमों को हम विश्व के 180 देशों में चला सफलतापूर्वक रहे हैं यहां तक कि पाकिस्तान जैसे देश में भी। स्मृति प्रसाद ने एक शार्ट फिल्म दिखा कर छात्रों को एस्पायर के लक्ष्यों के बारे में बताया और कहा कि एस्पायर इंस्टीट्यूट से आप युवा जुड़कर बहुत कुछ सीख सकते हैं,से लीडरशिप गुणों को जान सकते हैं। स्मृति प्रसाद ने बताया कि एस्पायर के हार्वर्ड बिजनेस इंस्टीट्यूट में रजिस्टर्ड होकर हम छात्र वैश्विक तौर पर बहुत कुछ सीखते हैं इसके इंटर्नशिप कोर्स में हार्वर्ड के प्राध्यापक हमें पढ़ाते हैं और हम खुद को ग्लोबली परिष्कृत और एनरिच करते हैं।स्मृति प्रसाद ने कहा कि मैं जब यूजी की पढ़ाई कर रही थी तो बहुत ही औसत थी और बहुत सारी जानकारियों से अनभिज्ञ थी, पर मेरे एक मित्र ने कहा कि तुम लिंक्डइन पर अपना प्रोफाइल क्यों नहीं बनाती । मैने जब मैं लिंक्डइन से जुड़ी तो मैं बहुत कुछ जानने सीखने लगी और जर्मनी से लेकर वैश्विक मित्रता भी होने लगी।वास्तव में हमें अपनी क्षमता और कमजोरियों को पहचानना आनी चाहिये। उन्होंने एस्पायर के आनलाइन कार्यक्रमों को स्लाइड शो और शार्ट फिल्म के माध्यम से समझाया। इस इंफो सेशन में छात्र छात्राओं ने भी अपने विचार रखे और समस्याओं के बारे में बताया।एस्पायर के प्रोग्रामों से जुड़ कर युवा या कर सकते हैं , फंड जुगाड़ कर सकते हैं और सर्टिफिकेशन पा सकते हैं उसके बारे में बताया। साथ ही कहा कि हार्वर्ड बिजनेस इंस्टीच्यूट के एस्पायर प्रोग्राम के बहुत सारे सक्षम एल्युमनी भी हैं। एस्पायर के इस इंफो सेशन में सैकड़ो छात्रों के अलावा डॉ. नीरज, डॉ. राजुकमार सिंह , नेहा कौर , हैप्पी भाटिया, श्री अनुभव व विभिन्न विभागों के शिक्षक तथा रांची विश्वविद्यालय के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुये।