ePaper

रांची के अयुश ने एक मात्र स्वर्ण राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्राप्त कर झारखंड का मान बढ़ाया-विनय सिन्हा दीपू

रांची : राष्ट्रीय कीक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के विजेता आयुष कुमार को सम्मानित किया गया स्थानीय वाईएमसीए वीटीसी कांटा टोली रांची में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 22 से 26 मई चिल्ड्रेन एवं कैडेट नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन बालवाड़ी शिवाजी स्टेडियम पूणे महाराष्ट्र मे हुआ था जिसमें +69 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर आयुष कुमार (रांची) ने राज्य का गौरव बढ़ाया था जिसको देखते हुए रांची जिला एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोशिएशन ने सम्मानित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विनय सिन्हा दीपू कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड एमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोशिएशन एवं अतिविशिष्ट अतिथि चोन्हांस कुजूर महासचिव रांची वाईएमसीए एवं विषिट अतिथि आशीष कुजूर सचिव वाईएमसीए वीटीसी सौरभ मुर्मू सचिव वाईएमसीए धुर्वा विमल आनन्द नाग मुख्य तकनीकी निर्देशक इस्मा, सहित ओवैस अराफात महासचिव झारखंड कीक बॉक्सिंग एशोसीयन गुलाम जावेद महासचिव आरडीबीए, नौसाद खान अपाध्यक्ष आरडीबीए कमल किशोर कच्छप कोषाध्क्ष कलीम खान आयुष के अभिभावक उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विनय सिन्हा ने कहा आयुष ने स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड का मान बढ़ाया है राज्य सरकार को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।

Instagram
WhatsApp