ePaper

यूपी में INDIA गठबंधन की तस्वीर साफ, अखिलेश यादव ने बताया किसे मिली कितनी सीटें

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में मची हलचल के बीच विपक्षी दलों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश में इंडिया एलायंस के घटक दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत फाइनल हो गई है. ये तय हुआ है कि यूपी की कुल 80 सीटों में से कांग्रेस 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अखिलेश यादव ने शनिवार को एक्स पर लिखा, ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है. ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा. ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी.’इससे पहले अखिलेश यादव ये कह चुके थे कि यूपी में समाजवादी पार्टी 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ देगी. जिसका मतलब है कि अब यूपी में रालोद और बाकी सहयोगी दलों के लिए 4 सीटें छोड़ी जाएंगी. यूपी में सीट बंटवारे को लेकर भी काफी लंबा मंथन हुआ है. दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में ठन गई थी. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में सपा को सीटें नहीं दी थीं. जिसपर सपा ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया था. कई सीटों पर दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए थे

Instagram
WhatsApp