ePaper

मुरादाबाद में क्रिसमस की धूम, चर्चों में गूंज रहीं प्रार्थनाएं

मसीही समाज के लोगों ने विभिन्न गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थनाएं की, गीत गाए और प्रभु यीशु के वचनों को सुना

चर्चों में पास्टरों ने प्रभु का संदेश देते हुए कहा कि हम सभी लोग प्रेम, सौहार्द, शांति व भाइचारे की भावना के साथ जीवन यापन करें

मुरादाबाद, 25 दिसम्बर

जनपद में सोमवार को क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चर्चों में जाकर मसीही समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना की, गीत गाए और प्रभु यीशु के वचनों को सुना। पास्टर ने संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह दुनिया में खुशियों की सौगात लेकर आए। प्रभु का संदेश है कि हम सभी लोग प्रेम, सौहार्द, शांति व भाइचारे की भावना के साथ जीवन यापन करें। चर्चों के बाहर सांता क्लास की वेशभूषा में तैयार लोगों ने बच्चों को टॉफी, बिस्कुट, चॉकलेट इत्यादि सामान वितरित किया।

पीलीकोठी स्थित फिलिप्स मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में सोमवार सुबह से ही वर्शिप सर्विस के लिए मसीही समाज के लोगों का आवागमन शुरू हो गया। सभी लोगों के चेहरे पर प्रभु यीशु के जन्म की खुशी झलक रही थी। वर्शिप सर्विस में सुबह 10 बजे पादरी रोहित मैसी ने प्रार्थना कराई और बाइबल का पाठ हुआ। क्रिसमस की आराधना का संचालन पादरी अनिल सी लाल ने किया। आराधना के दौरान संडे स्कूल के बच्चों ने विशेष गीत प्रस्तुत किए। जिसमें उन्होंने ‘जीसस आया मेरे और आपके लिए…’ आदि की प्रस्तुति दी।

पादरी ब्रिजेश मैंसल ने कहा कि क्रिसमस के पावन पर्व पर विशेष संदेश देते हुए कहा कि क्रिसमस का संबंध सात चीजों से है। ये सात चीजें प्रेम, अनुग्रह, सलीब, पश्चाताप, अनंत, जीवन तथा आशा है। उन्होंने आगे कहा कि यीशु मसीह उद्धारकर्ता बनकर आए। उद्धार बिना पश्चाताप के संभव नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि

यह परमेश्वर का प्रेम था जो उन्होंने प्रभु यीशु मसीह को दुनिया में मानव जाति के उद्धार के लिए भेजा। परमेश्वर ने अपना इकलौता पुत्र दे दिया जिससे कोई उस पर विश्वास करके अनंत जीवन पाये और नाश न हो। चर्च क्वायर में गीत आया है यीशु आया है मुक्ति साथ लाया है यीशु आया है…, पास आओ विश्वासियों… आदि की प्रस्तुति हुई। विभिन्न समाज के लोग दिनभर चर्च पहुंचे और कैंडिल जलाई।

इसके अलावा सेंट पॉल चर्च, द ओल्ड सेंट्रल चर्च, दांग चर्च, कैथोलिक चर्च सेंट मेरी स्कूल आदि में क्रिसमस पर प्रार्थनाएं हुई, गीत गाए गए और विभिन्न पादरी द्वारा प्रभु के संदेश बताए गए।

Instagram
WhatsApp