ePaper

माही द्वारा स्वर्गीय ख़लील अहमद के याद में दसवीं के विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट सम्पन्न

राँची : कर्बला चौक स्थित इराक़ी उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में, माही और जमैतुल इराकीन के सहयोग से, समाजसेवी स्व० ख़लील अहमद के स्मृति में एक मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 विद्यार्थी भाग लिए, जो आगामी जैक बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होंगे। यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से 1 बजे दिन तक लिया गया। इस मॉक जाँच परीक्षा में विज्ञान के 40 बहुविकल्पित, 8 दो अंकीय, 2 तीन अंकीय, 2 चार अंकीय और 2 पाँच अंकीय प्रश्न थे, जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे गए। इसका पैटर्न आगामी
जैक बोर्ड परीक्षा 2024 के आधार पर बनाया गया था, ताकि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छे से तैयार हो सकें। यह मॉक टेस्ट, इस्लामनगर, पथलकुदवा के स्थानीय नागरिक और शिक्षा के क्षेत्र में स्व० ख़लील अहमद के योगदान को समर्पित किया गया है। इसे आगामी बोर्ड परीक्षा से पहले हर रविवार को सभी विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा। माही के संयोजक इबरार अहमद, जमैतुल इराकीन के सचिव सैफुल हक़, माही के शिक्षा संयोजक सरवर इमाम खान, मोहम्मद सलाहउद्दीन, मुजाहिदुल इस्लाम, अर्शद शमीम और ख़ालिद सैफुल्लाह।

Instagram
WhatsApp