जम्मू-कश्मीर को आज पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मिली
मालीगांव, 20 फरवरी, 2024:
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखी। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री ने बनिहाल – खड़ी – सुम्बड़ – संगलदान (48 कि.मी.) और नव विद्युतीकृत बारामूला – श्रीनगर – बनिहाल – संगलदान खंड (185.66 कि.मी.) के बीच नई रेलवे लाइन सहित जम्मू और कश्मीर में विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन एवं बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाई।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लोग कश्मीर से ट्रेन पकड़कर देश भर में यात्रा कर सकेंगे। देश में चल रहे रेलवे विद्युतीकरण के बड़े अभियान का जिक्र करते हुए, प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को आज पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मिलने पर बधाई दी। वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और माता वैष्णो देवी तक पहुंच बेहतर हुई है।
बनिहाल – खड़ी – सुम्बड़ – संगलदान खंड का चालू होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पूरे मार्ग पर बैलास्ट लेस ट्रैक (बीएलटी) का उपयोग किया गया है, जो यात्रियों को बेहतर सवारी का अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा, भारत की सबसे लंबी परिवहन सुरंग टी-50 (12.77 कि.मी.) खड़ी-सुम्बड़ के बीच इसी हिस्से में स्थित है। रेल परियोजनाएं कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी, पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करेंगी और क्षेत्र के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।