ePaper

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज, देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम,

महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को होगा.  भाजपा के देवेंद्र  फडणवीस अब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों को 5 दिसंबर को मुंबई आजाद मैदान में होने वाले समारोह में शाम 5:30 बजे शपथ दिलाई जाएगी.  चुनाव में भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला. महायुति यानी भाजपा, शिवसेना शिंदे और NCP में एक CM और दो डिप्टी CM का फॉर्मूला तय किया गया है। BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं.  शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गुरुवार को मुंबई जा रहे है. महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश मुंबई के समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान एनडीए के कई अन्य घटक दलों के शीर्ष नेता भी मंच पर मौजूद रहेंगे. महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर सफल होने में कामयाब रही थी. सीएम नीतीश के मुंबई जाने से इसे एनडीए के एकजुटता को दिखाने का एक बड़ा प्लान भी माना जा रहा है. खासकर अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले यह सीएम नीतीश द्वारा दिया जाने वाला एक बड़ा संदेश होगा. हालिया समय में ऐसी अटकलें लगाई गई कि एनडीए से नीतीश कुमार को अलग करने के लिए राजद की ओर से डोरे डाले जा रहे हैं. ऐसे में इन अटकलों पर विराम लगाने और राजद सहित अन्य विपक्षी दलों को जवाब देने के लिए अब सीएम नीतीश की मुंबई में मौजूदगी एक खास सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है. देवेंद्र फडणवीस, चन्द्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन, आशीष शेलार, रवीन्द्र चव्हाण, अतुल बचाओ, सुधीर मुनगंटीवार, नितेश राणे, गणेश नाइक, मंगल प्रभात लोढ़ा, राहुल नार्वेकर, अतुल भातखलकर, शिवेंद्रराज भोसले, गोपीचंद पडलकर, माधुरी मिसाल, राधाकृष्ण विखे पाटिल और जयकुमार रावल के नाम की चर्चा है.

Instagram
WhatsApp