गोरखपुर 27 जनवरी, 2024: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2024 को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, नागरिक सुरक्षा संगठन, रेलवे स्काउट एवं गाइड के सदस्यों तथा पूर्वोत्तर रेलवे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज से 74 वर्ष पूर्व हमारा देश गणतंत्र घोषित हुआ था। आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस वर्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गोरखपुर स्टेशन से रू. 498 करोड़ की लागत से गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
महाप्रबन्धक ने कहा कि गोरखपुर कैंट-कुसम्ही के मध्य तथा छपरा कचहरी-छपरा के मध्य तीसरी लाइन कमीशन की गई। गाजीपुर सिटी-ताड़ीघाट नई लाइन एवं भटनी-पिवकोल बाई पास लाइन का निर्माण पूर्ण किया गया। सरैया-बुढ़वल, औंड़िहार-सादात, भटनी-पिवकोल एवं छपरा-गौतमस्थान खंडो का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण पूर्ण किया गया। दोहरीघाट-इन्दारा आमान परिवर्तित खंड को कमीशन कर ट्रेनों का संचलन आरम्भ किया गया तथा कुरैया-शाहगढ़ खंड के आमान परिवर्तन का कार्य पूर्ण किया गया। शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने की श्रेणी में पूर्वोत्तर रेलवे टॉप 06 क्षेत्रीय रेलों में सम्मिलित रहा है।
सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि इस वर्ष कुल 1030 किमी. रेल खंडों की गति बढ़ाकर 110 किमी. प्रति घंटा की गई। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 06 अगस्त, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के 12 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। इस रेलवे पर कुल 58 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत विकसित किया जा रहा है। 14 स्टेशनों पर 23 ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, 12 स्टेशनों पर 28 एस्केलेटर तथा 11 स्टेशनों पर 30 लिफ्ट लगाई गई हैं। इस वर्ष अभी तक कुल 17 स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल तथा 22 स्टेशनों पर 28 उच्चतल के प्लेटफॉर्म (नया/विस्तार) का कार्य पूर्ण किया गया।
सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि 80 एल.एच.बी. रेकों से गाड़ियों का संचलन हो रहा है। 09 जुलाई, 2023 से 22549/22550 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचलन आरम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर तक कुल 10 जोड़ी नई गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया गया। 05086 लखनऊ जं.-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी का विस्तार शाहगढ़ तक, 05425/05426 अयोध्या धाम-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का मार्ग विस्तार भटनी तक तथा 11071/11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बलिया तक किया गया। 3.30 मिलियन टन माल का लदान हुआ, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19.1 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर तक रू. 2153.68 करोड़ की आरम्भिक यात्री आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.78 प्रतिशत अधिक है। इसी दौरान आरम्भिक माल लदान से रू. 417.66 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष इसी अवधि में माल लदान से हुई आय से 07 प्रतिशत अधिक है। पूर्वोत्तर रेलवे का सकल राजस्व रू. 2845.67 करोड़ प्राप्त हुआ, जो गत वर्ष की तुलना में 14.1 प्रतिशत अधिक है।
सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि इस वर्ष माह दिसम्बर तक 198 किमी. कम्प्लीट ट्रैक नवीनीकरण, 209 किमी. रेल नवीनीकरण, 113 किमी. स्लीपर नवीनीकरण, 372 किमी. प्लेन ट्रैक तथा 297 टर्न आउट की डीप स्क्रीनिंग, 189 टर्न आउट का नवीनीकरण, 103 थिक वेब स्विच का प्रावधान, 222 किमी. सभी फिटिंग्स का नवीनीकरण किया गया तथा 09 स्थाई गति प्रतिबंध हटाये गये। इसी दौरान कुल 56 समपारों को समाप्त किया गया तथा 38 लिमिटेड हाइट सब-वे का निर्माण पूर्ण किया गया। 15 स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, 15 समपार फाटकों की इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण करने के साथ ही 36 समपारों पर इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर एवं 76 समपारों पर स्लाइडिंग बूम बैरियर का प्रावधान किया गया।महाप्रबन्धक ने कहा कि इस वर्ष कुल 6.12 लाख पौधे लगाये गये। 51 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों का संचलन एच.ओ.जी. लोको से किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप इस वित्त वर्ष में 8830 किलोलीटर एच.एस.डी. की बचत हुई, जिससे रू. 81.36 करोड़ के रेल राजस्व की बचत हुई।
उन्होंने कहा कि अनुकम्पा के आधार पर 170 मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई। लखनऊ मंडल के 17 रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये। वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर, 2023 तक रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आरक्षण दलालों के 104 मामले पंजीकृत कर 124 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। मेरी सहेली अभियान के अन्तर्गत 11043 गाड़ियों में 4,377 महिला कॉन्सटेबल ने 2,25,115 महिला यात्रियों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा के टिप्स दिये। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लावारिस 207 लड़कों एवं 97 लड़कियों को रेस्क्यू कर उन्हें उनके परिजनों अथवा संरक्षण गृहों को सौंपा गया।सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि भंडार विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर तक जेम पोर्टल के माध्यम से लगभग रू. 275 करोड़ की खरीददारी की जा चुकी है, जो पिछले वर्ष से 47 प्रतिशत अधिक है। अनुपातिक लक्ष्य रू. 126 करोड़ के सापेक्ष लगभग रू. 159.25 करोड़ के स्क्रैप की ब्रिकी की जा चुकी है। वर्तमान में भारतीय रेल में पूर्वोत्तर रेलवे जन परिवादों के त्वरित निस्तारण में प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि एशियाई खेलों में पूर्वोत्तर रेलवे के 08 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें श्री सुनील एवं श्री प्रवेश ने कबड्डी में स्वर्ण पदक एवं श्री अजय सरोज ने 1500 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त किया। रेल परिवार की बेटी कुमारी आदित्या को बैडमिंटन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया।
महाप्रबन्धक ने कहा कि रेल प्रबन्धन में कर्मचारी संगठनों का निरन्तर पूर्ण सहयोग मिल रहा है। उन्होंने रेल कर्मचारियों से अपील की कि सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करें, रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता दें, यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा परिसर को साफ-सथुरा रखने में अपना पूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने उत्कृष्ट सेवा हेतु भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/गोरखपुर श्री दशरथ प्रसाद, सहायक उप निरीक्षक/एनालेटिक एंड डाटा मैनेजमेंट सेल/मुख्यालय/गोरखपुर श्री राकेश कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट/बलिया श्री रमेश चन्द्र सिंह तथा वाराणसी मंडल पर क्वार्टर मास्टर सेल के हेड कॉन्सटेबल श्री मोहम्मद साजिद सिद्दीकी को बधाई दी। उन्होंने सेवानिवृत्त नायक/रेलवे सुरक्षा बल/गोरखपुर श्री कालिक प्रसाद सिंह एवं सेवानिवृत्त मैट्रन/ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय/गोरखपुर श्रीमती राजवन्ती बैन्स को सम्मानित किया।
इस अवसर पर ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर में महाप्रबन्धक ने रोगियों को फल एवं उपहार वितरित किया तथा स्वर्ण जयन्ती विद्यालय, बौलिया कालोनी, गोरखपुर में कम्प्यूटर कक्ष में नये कम्प्यूटरों का उद्घाटन किया। इसके पूर्व विद्यालय में ध्वाजारोहण किया गया।