ePaper

महाप्रबन्धक ने रेलअधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी

गोरखपुर, 25 जनवरी, 2024: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने 25 जनवरी, 2024 को महाप्रबन्धक कार्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी कि- ’’हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देष की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलमणि, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त,रेसुब श्री तारिक अहमद, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp