ePaper

महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर को डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र की रेल विषयक मांगों से सम्बन्धित अवगत कराया

गोरखपुर, 20 फरवरी, 2024: माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल ने 20 फरवरी,2024 को महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र की रेलवे सम्बन्धित जनआकांक्षाओं से महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर को अवगत कराया। माननीय सांसद श्री पाल ने सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के निकट भीमापार में बहुप्रतीक्षित रोड अण्डर ब्रिज (आर.यू.बी.) निर्माण की रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दिये जाने पर रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह, महाप्रबन्धक के सचिव श्री आनन्द ऋषि श्रीवास्तव एवं उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री कृष्ण चन्द्र सिंह उपस्थित थे ।
महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने माननीय सांसद श्री जगदम्बिका पाल को बताया कि सिद्धार्थनगर वासियों की आकांक्षाओं को देखते हुये रेल मंत्रालय द्वारा भीमापार रेलवे क्रासिंग पर रोड अण्डर ब्रिज (आर.यू.बी.) निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और शीघ्र ही रोड अण्डर ब्रिज निर्माण हेतु टेण्डर की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी । इस रोड अण्डर ब्रिज का निर्माण हो जाने पर सिद्धार्थनगर वासियों को सड़क जाम से निजात मिलेगी । माननीय सांसद श्री पाल की टेªन सम्बन्धी अन्य मांगों पर महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने विचार का आश्वासन दिया ।
Instagram
WhatsApp