गोरखपुर, 22 दिसम्बर, 2023: महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड श्री मनोज यादव ने पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय के एक दिवसीय दौरे पर 22 दिसम्बर, 2023 को महाप्रबन्धक कॉन्फ्रेंस हॉल में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल श्री तारिक अहमद, मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री रफीक अहमद अंसारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/इज्जतनगर एवं लखनऊ तथा कमांडेंड/द्वितीय वाहिनी, रेलवे सुरक्षा विशेष बल के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे पूर्वोत्तर रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्तों ने भी भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुये महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड श्री मनोज यादव ने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को यात्रियों के साथ सेवा रूप में तथा अपराधियों के साथ शक्ति रूप में कार्य करना चाहिये।
बैठक को सम्बोधित करते हुये महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड श्री मनोज यादव ने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को यात्रियों के साथ सेवा के रूप में तथा अपराधियों के साथ शक्ति के रूप ड्यूटी का निर्वहन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को वर्दी पहनते समय ध्यान रखना चाहिये कि वर्दी का सम्मान सदैव बना रहे। वर्दी में आचरण के लिये सावधान रहना है। श्री यादव ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल लोगों की मदद, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, मानव तस्करी, वन्यजीव, शराब, मादक पदार्थ की तस्करी से लोगों को बचाने का कार्य करता है। रेलवे सुरक्षा बल हर 4-5 दिन में एक केस मानव जीवन रक्षा का उदाहरण पेश करता है। आर.पी.एफ. के जवान राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा एवं बचाव करते हैं। महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल ने जवानों से कहा कि प्रतिदिन 45 मिनट से 01 घंटा व्यायाम करें क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तथा जवान प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुये सप्ताह में 3-4 दिन व्यायाम अवश्य करें। श्री यादव ने कहा कि ड्यूटी के दौरान विनम्र रहें तथा लोगों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करें।
इसके पूर्व, श्री यादव ने रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट गोरखपुर के निरीक्षण के दौरान सी.सी.टी.वी. कैमरे के माध्यम से स्टेशन एवं स्टेशन परिसर की सुरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा का जायजा लिया। महानिदेशक/रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे प्रेक्षागृह में रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा विशेष बल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सुरक्षा सम्मेलन में शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु दिशा-निर्देश दिया।