ePaper

महाकुंभ भगदड़ के बाद दुर्घटना वाली जगह पहुंचे सीएम योगी, दिए आवश्यक निर्देश

प्रयागराज, महाकुंभ भगदड़ के बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने अफसरों के साथ संगम तट पर भगदड़ वाली जगह देखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भगदड़ की वजह समझी।इससे पहले, उन्होंने प्रयागराज के आसपास के जिलों के बॉर्डर पर जाम और सुरक्षा का हवाई सर्वे किया। मेले में योगी के साथ मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और मेला अधिकारी विजय किरन आनंद समेत कई अफसर मौजूद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने महाकुंभ नगर समेत प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण कर सड़कों पर भीड़ की स्थिति और मेले की स्थिति का जायजा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शहर में विभिन्न मार्गों का हवाई सर्वेक्षण कर मुख्यमंत्री जिले का सर्वे किया है। महाकुंभ में मची भगदड़ और विपक्ष के आरोपों के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रयागराज दौरा हो रहा है। महाकुंभ में हुई भगदड़ के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले वह संगम तट पर वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी। करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मौनी अमावस्या की रात तकरीबन डेढ़ बजे एक घाट पर भगदड़ मची, जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में दर्जनों जख्मी भी हुए हैं। डीआईजी, महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र वैभव कृष्ण ने मीडिया से कहा कि, महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई जिसमें से 25 की पहचान हो गई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Instagram
WhatsApp