ePaper

भारत से हारकर बोले मैथ्यू वेड- हमने नहीं की कोई गलती, युवा खिलाड़ियों ने छीना मैच

विशाखापट्टनम. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का जीत से आगाज किया है. गुरुवार रात विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में भारत ने 209 रनों विशाल लक्ष्य को हासिल कर यह मैच अपने नाम किया. भारत की ओर से ईशान किशन (58), सूर्यकुमार यादव (80), यशस्वी जायसवाल (21) और रिंकू सिंह (22*) ने अहम पारियां खेलकर यहां जीत दिलाई. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा कि उनकी टीम ने शानदार क्रिकेट खेली लेकिन भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी IPL और टी20 क्रिकेट खेलकर ऐसे मैचों के लिए बखूबी तैयार हैं. मैच के बाद अपनी टीम के खेल की समीक्षा करने आए कप्तान वेड ने कहा, ‘आखिरकार यह एक बढ़िया मैच था. इंग्लिस ने हमें वह स्कोर दिया, जिसे हम सोच रहे थे कि इसे बचा लेंगे लेकिन भारतीय खिलाड़ी हम पर कड़े होकर आए. ये युवा भारतीय अब आईपीएल और टी20 क्रिकेट में खूब खेलते हैं.’ वेड ने हारकर भी कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमने बहुत शानदार बॉलिंग की. बस हम अपनी यॉर्कर्स को ठिकाने पर नहीं फेंक पाए. खासकर ऐसे छोटे मैदानों पर कहना जितना आसान है करना उतना ही मुश्किल है. लेकिन इस मैच से लेने के लिए कई सारे पॉजिटिव हैं. इंग्लिस गजब थे.’ उन्होंने कहा, ‘हम यही सोच रहे थे कि हमने शानदार खेला है. एलिस (नाथन) ने हमारे लिए बड़ा ओवर फेंका, जिससे यह मैच अंतिम ओवर तक गया. इसके बाद यह मैच अंतिम गेंद तक गया तो यह दिखाता है कि यह कितना करीबी मैच था.’बता दें भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 209 रनों का विशाल टोटल सफल चेज किया है. इससे पहले आखिरी बार उसने 2019 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का सफल पीछा किया था. वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का यह पहला मैच था, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में एक युवा टीम इस सीरीज में उतारी गई है.

Instagram
WhatsApp