भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने मंगलवार को लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की। इस दौरान साइमन वोंग ने बताया कि सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम जनवरी 2025 में अपनी भारत यात्रा के दौरान ओडिशा आएंगे। सिंगापुर उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 में पहला देश साझेदार (फर्स्ट कंट्री पार्टनर) होगा। राष्ट्रपति थर्मन की यात्रा सिंगापुर और भारत के बीच 60 साल के मजबूत कूटनीतिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगी।,ओडिशा के सीएम और साइमन वोंग के बीच चर्चा में पेट्रोकेमिकल्स, हरित ऊर्जा, आईटी और पर्यटन में संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। मुख्यमंत्री ने ओडिशा की सहयोग क्षमता पर जोर दिया और बढ़ती साझेदारी तथा समर्थन के लिए सिंगापुर को धन्यवाद दिया। बता दें कि दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंध हैं। यह संबंध अब व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों को शामिल करते हुए रणनीतिक साझेदारी में बदल गया है। सिंगापुर भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के सबसे बड़े स्रोतों में से एक है। भारत की भी आईटी, बैंकिंग और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों के माध्यम से सिंगापुर में मजबूत उपस्थिति है। लोकतंत्र, नवाचार और सतत विकास के साझा मूल्यों के साथ, दोनों देश आपसी विकास और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए संबंधों को मजबूत करने के इच्छुक हैं। द्विपक्षीय संबंध को यादगार बनाने के लिए सिंगापुर के राष्ट्रपति अगले साल जनवरी में भारत आ रहे हैं। इसके अलावा, पिछले महीने सिंगापुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सिंगापुर सरकार से अनुरोध किया था कि राष्ट्रपति थर्मन का ओडिशा दौरा भी आयोजित किया जाए। मुख्यमंत्री के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति ने भारत दौरे के दौरान ओडिशा आने का फैसला किया है।
Related Posts
क्रिसमस के अवसर पर होगा केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन
पटना, हर साल की भांति इस साल भी क्रिसमस के अवसर पर “केक मिक्सिंग समारोह” का आयोजन विजयातेज क्लार्क्स इन्…
महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने गोरखपुर जं. स्टेशन पर आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा संचालित खान-पान स्टाल एवं जन आहार का गहन निरीक्षण किया
गोरखपुर, 16 नवम्बर, 2023: पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने 16 नवम्बर, 2023 को गोरखपुर जं. स्टेशन पर…
ऑल इंडिया निबंध प्रतियोगिता में पायस मिशन के दो बच्चों को खान सर के द्वारा मिला पुरस्कार
मो बरकतुल्लाह राही अरवल,01अप्रैल:डाक विभाग, संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑल इंडिया निबंध प्रतियोगिता में दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत…