ePaper

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का Logo रिलीज, खरगे ने बताई यात्रा निकालने की वजहें,

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने आज ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का लोगो रिलीज किया. इस दौरान संवाददाताओं से लंबी बातचीत में इस यात्रा को निकालने की वजहें भी बताईं, जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार ने हमें संसद में अपने मुद्दे उठाने का मौका नहीं दिया, इसलिए ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा, मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं, प्रधानमंत्री हर जगह बोलते हैं, फोटो खिंचवाते हैं लेकिन उस राज्य का दौरा नहीं करते. मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि देश के बुनियादी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित होगी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’. इस दौरान भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नारा, प्रतीक चिन्ह और स्टीकर रिलीज कर दिया गया है. उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन में जाने की बात पर कहा, राम मंदिर का निमंत्रण मिला है जल्द तय करेंगे. भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होगी और 15 राज्यों से होते हुए मुंबई पहुंचेंगे. ये यात्रा 100 लोकसभा सीटों से गुजरेगी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक तीनों मुद्दो पर निकाल रहे है. उन्होंने कहा, मोदी जी कभी समुद्र में जाकर फोटो सेशन कराते है कभी केरला में कभी मुंबई में. मोदी जी अलग अलग परिधान में फोटो निकलवा रहे हैं. रोज सुबह भगवान की तरह उन्ही के दर्शन करते हैं. लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, आप लक्षदीप में जाकर पानी में ठहरते हो लेकिन वहा क्यों नहीं जाते. मणिपुर जाकर देखो क्या हाल है वहां का.ये राष्ट्रीय समस्यायों के लिए जो गैर जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं, ये ठीक नहीं है. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हमने जन जागृति करने के लिए ये यात्रा निकाल रहे हैं. राहुल गांधी ने बहुत बड़ा कदम उठाया है और पूरी पार्टी उनके साथ है. हमे संसद में आवाज नहीं उठाने दी जाती. 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. हम इस यात्रा में अपनी बात रखेंगे और दूसरो की बात भी सुनेंगे. हमे आपके सपोर्ट की जरूरत है आप हमारी ऑक्सीजन है लोकतंत्र है यदि आप सपोर्ट नहीं करेंगे तो हम खत्म हो जाएंगे. आप भी फिर स्वतंत्र रूप से लिख नहीं पाएंगे.जो आजादी के पहले बने लेबर कानून थे वो भी हटा दिए गए.आजादी के बाद जो आए थे वो भी निकाल दिए. ये जो आ रहे है ये डिक्टेटर की निशानी है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी समाज के अलग अलग लोगों से बात करेंगे. हमने इंडिया गठबंधन के तमाम दलों और मित्र दलों को भी यात्रा में आमंत्रित किया है.

Instagram
WhatsApp