ePaper

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह 2023 में सम्बोधन

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को मैं हार्दिक बधाई देती हूं। स्वच्छ भारत मिशन Urban को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार में आवासन और शहरी कार्य मंत्री, श्री हरदीप पुरी जी और उनकी टीम को मैं साधुवाद देती हूं। व्यापक भागीदारी के साथ किया गया यह स्वच्छ सर्वेक्षण और पुरस्कार समारोह भी स्वच्छता के स्तर को ऊंचा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सोपान है। मुझे बताया गया है कि इस सर्वेक्षण के लिए हर वर्ष एक महत्वपूर्ण विषय नियत किया जाता है और उस विषय से जुड़े मानकों को विशेष महत्व दिया जाता है। मैं समझती हूं कि इस thematic approach से स्वच्छता अभियान के विभिन्न आयामों को बल मिला होगा। वर्ष 2023 का विषय है ‘Waste to Wealth’. यह बहुत अच्छा और उपयोगी विषय है। आपकी इस सोच को आगे बढ़ाते हुए मैं कहना चाहूंगी कि ‘Waste is Wealth’. आपके सुमधुर संगीतबद्ध Anthem में बहुत अच्छा संदेश दिया गया है कि: कूड़ा-कचरा को, कंचन में परिवर्तित कराना है, सम्पूर्ण स्वच्छता में, भारत को दिव्य बनाना है। आप सब ‘स्वच्छता से संपन्नता’ के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं तथा स्वच्छता अभियान के द्वारा महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता के अवसर उत्पन्न कर रहे हैं, इसके लिए मैं आप सबकी बहुत सराहना करती हूं। स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन का रूप देने में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, विभिन्न संगठनों, जागरूक नागरिकों और सबसे बढ़कर हमारे सफाई मित्रों ने निष्ठापूर्वक योगदान दिया है। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि पिछली गांधी जयंती के एक दिन पहले यानी 1 अक्तूबर के दिन प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से करोड़ों देशवासियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए ‘एक तारीख, एक घंटा, एक साथ’ कार्यक्रम को सफल बनाया। ऐसा करके हमारे देशवासियों ने राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वच्छता के महत्व पर गांधीजी के विचार और कार्य हमारी विरासत के गौरवशाली अध्याय हैं। सत्य और अहिंसा के साथ, गांधीजी के स्वच्छता के आदर्श को अपने आचरण में ढालकर हम सब गांधीजी के सपनों के भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। हमारे सफाई मित्र हमारे स्वच्छता अभियान के कर्णधार रहे हैं। मैं सभी देशवासियों की ओर से सफाई मित्रों को हार्दिक धन्यवाद देती हूं। मुझे यह जानकर संतोष हुआ है कि सफाई मित्रों की सुरक्षा, गरिमा और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। Mechanized cleaning के जरिए man-hole को समाप्त करके machine-hole के माध्यम से sanitation का लक्ष्य हासिल करके ही हम एक संवेदनशील समाज के रूप में अपनी सही पहचान बना सकेंगे। यह अत्यंत सराहनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में Circularity in Waste Management पर ज़ोर दिया जा रहा है। अधिक से अधिक वस्तुओं को re- cycle और re-use करने की circular economy की पद्धतियां sustainable development के लिए सहायक सिद्ध हो रही हैं। Waste management के क्षेत्र में भी ऐसी प्रणाली अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि

Instagram
WhatsApp