बदायूं 8 नवम्बर इन्तजार हुसैन।
उप कृषि निदेशक से प्रतिनिधि मंडल ने गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी के लिए पर्याप्त भंडारण की मांग की कालाबाजारी नहीं रुकी तो होगा बड़ा आंदोलन भारतीय किसान यूनियन ने रिजर्व बैंक भारत की नीति पर भी सवाल खड़े किए सोना 80 हजार पार हो गया है तो फिर 100 का नोट₹100 में क्यों उसकी भी मूल्यांकन करके₹800 कीमत होनी चाहिए 12 नवंबर की वार्ता में जिला प्रशासन को बैंक नीति पर बड़ा सवाल खड़ा किया खाका तैयार किया जा रहा है इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिले में बैंकों में केसीसी बगैर दलालों के नहीं बन रही है जबरन तरीके से कृषि कार्ड पर बीमा किया जा रहा है किसानों के साथ छलावा और उनकी लूट जारी है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमाशंकर शंखधर ने कहा रिजर्व बैंक आफ इंडिया देश में सोना को मानक बनाकर नोट छापने का काम करती है तो फिर सोना 80000 हजार रुपए सोना पर होने के बाद रुपए की कीमत को क्यों नहीं बढ़ाया गया यह विडंबना है देश के साथ धोखा किया जा रहा है इस अवसर पर मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने किसानों का डीएपी का मुद्दा उठाते हुए कहा आलू की बुवाई के लिए किसानों को 1800 रुपया प्रति कट्टा खरीदाना पड़ा जिले में इस वक्त डीएपी की किल्लत चल रही है गेहूं की बुवाई शुरू हो चुकी है परंतु जिले में डीएपी नहीं है आज प्रतिनिधिमंडल उप कृषि निदेशक से मिला एआर साहब जिला पंचायत की मीटिंग में थे वार्ता नहीं हो पाई परंतु सभी सहकारी समितियां पर डीएपी उपलब्ध कराने के लिए उप कृषि निदेशक ने आश्वासन दिया एक हफ्ते में पर्याप्त मात्रा में डीएपी आ जाएगी रैक लगने वाली है प्रतिनिधि मंडल में जिला प्रभारी झाजन सिंह युवा तहसील अध्यक्ष सहसवान देव प्रकाश यादव धीरेंद्र सिंह सोलंकी बिजनेस सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे