ePaper

भाजपा की ओर बढ़ रहा है मुस्लिम समाज का झुकाव : जमाल सिद्दीकी

पीएम मोदी के नेतृत्व में सत्ता की हैट्रिक लगाने मे जुटा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

नागपुर : भाजपा कार्यालय मे अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष इदरीस मुलतानी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्य, लोक सभा प्रभारी सहप्रभारी एवं ज़िला अध्यक्षों ने हिस्सा लिया । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी , महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने संबोधित किया। गौरतलब है की देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता की हैट्रिक लगाने की कोशिश में है। इसके लिए पार्टी इस बार मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा किसी जाति या धर्म की पार्टी नहीं है। यह ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूलमंत्र पर चलने वाली पार्टी है। यही प्रमाण है कि मुस्लिम समाज का झुकाव भाजपा कि प्रति तेज़ी बढ़ रहा है। मोदी मित्र अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को बड़ी संख्या मे भाजपा से जोड़कर उन्हें मोदी मित्र बनाना । यही इस बैठक उद्देश्य है। उन्होंने मोर्चा पदाधिकारियों से कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों, योजनाओं से मुस्लिम समुदाय को भी अवगत कराएं ताकि उन्हें पूरा लाभ मिल सके।

मीडिया से बातचीत के दौरान जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यकों व गरीबों को मकान, निशुल्क सरकारी राशन, शौचालय एवं उज्ज्वला योजना का लाभ देकर उन्हें गरीबी की रेखा से ऊपर लाने का काम किया है। भाजपा ने अल्पसंख्यक महिलाओं को तीन तला़क से मुक्ति दिलाई है। सरकार की योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यकों को हो रहा है। इससे अल्पसंख्यक भाईयों बहनों का विश्वास भाजपा व देश के प्रधानमंत्री पर है।

इस मौक़े पर अल्प संख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम पश्चिम भारत के प्रभारी अतिफ रशीद, महारष्ट्र प्रदेश भाजपा के महामंत्री श्री संजय केनेकर आदि मौजूद रहे।

फैसल मुमताज़
राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
संपर्क सूत्र : 9837551110

Instagram
WhatsApp