ePaper

‘भाईचारे का संदेश देता है ईद मिलन समारोह’

रांची: राजधानी रांची के रेस्टुरेंट में ईद मिलन समारोह का आयोजन म्यूजिकल ग्रुप ऑफ रांची के द्वारा हुआ। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। म्यूजिकल ग्रुप ऑफ रांची के डायरेक्टर इबादत हुसैन सनी की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में गंगा- जमुनी तहजीब की परंपरा को जीवंत रखने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए। हिंदू-मुसलमान एक गुलदस्ते की तरह हैं। हमारे बीच सदियों पुराना आपसी सौहार्द की मिठास बरकरार रहनी चाहिए। इस मौके पर बोलते हुए राजा अली ने कहा कि ईद मिलन का आयोजन आपसी सौहार्द और भाईचारे का अनूठी मिसाल पेश करता है समारोह का मकसद है समाज के सभी तबका समुदाय को आपस में जोड़ना। इस दौरान इबादत हुसैन सनी, राजा अली, अकील खान ,निगर सुलताना, पुष्पा बरदेवा , रजनी थापा, मोहम्मद नसीम आलम, अली अंसारी, मोहम्मद इकबाल आजम और आसिफ अली आदि मौजूद रहे।

Instagram
WhatsApp