ePaper

बेंगलुरू के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल पर मैसेज आने के बाद मचा हड़कंप

बेंगलूरू के 15 स्कूलों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब प्रशासनिक कर्मचारियों को एक मेल आया. जानकारी के मुताबिक, स्कूलों के प्रशासनिक अधिकारियों को ई-मेल मिला जिसमें उनके संस्थान में विस्फोटक लगाए गए हैं ऐसी सूचना मिली. स्कूल के प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी और आनन-फानन में छात्रों को स्कूलों से बाहर निकाला गया. 15 से अधिक स्कूलों को गुमनाम ईमेल के जरिये बम की धमकी मिलने के बाद से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई. मामले में बेंगलुरु पुलिस ने मीडिया से बातचीत की. पुलिस ने कहा कि कई बम रोधी दस्ते स्कूलों में काम कर रही हैं. अभी तक कहीं भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है. स्कूलों के परिसर की गहनता से जांच की जा रही है. बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा फिलहाल, यह एक ‘फर्जी धमकी’ का मामला लग रहा है. हम जल्द ही तलाशी अभियान पूरा कर लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि हम अभिभावकों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं. दयानंद ने कहा कि पिछले साल भी शरारती तत्वों ने शहर के कई स्कूलों को इसी तरह के ईमेल भेजे थे. इसके कारण कई माता-पिता, शिक्षकों और अभिभावकों में गहरी चिंता फैल गई है. कुछ स्कूलों ने छात्रों को पास के खेल के मैदानों या अन्य सुरक्षित जगहों पर भेज दिया. वहीं कुछ स्कूलों ने माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए कहा है. बेंगलुरु के 15 से अधिक स्कूलों को गुमनाम ईमेल के जरिये बम की धमकी मिलने के बाद से छात्रों, अभिभावकों और स्कूल अधिकारियों में दहशत फैल गई.

Instagram
WhatsApp