ePaper

बीआरएस नेता हरीश राव को अपने साथ जबरन ले गई पुलिस, धक्का मुक्की भी हुई, पार्टी हुई नाराज

तेलंगाना के हैदराबाद में गुरुवार सुबह पुलिस ने बीआरएस नेता हरीश राव को गिरफ्तार कर लिया। बीआरएस नेता को हिरासत में लेने के दौरान खूब धक्का मुक्की भी हुई। हरीश राव को हैदराबाद के गाचीबाउली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। वहीं इस पर बीआरएस पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के नेता दासोजु सरवन कुमार ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि हरीश राव को इस तरह से गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लेना बेहद निंदनीय है। बीआरएस नेता ने हरीश राव को हिरासत में लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। हरीश राव को फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार किया गया है। हरीश राव तेलंगाना की पूर्व की केसीआर सरकार में मंत्री थे। साथ ही वे पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव के रिश्तेदार भी हैं। हरीश राव को गिरफ्तार कर जब गाचीबाउली पुलिस स्टेशन ले जाया गया तो वहां बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी भी पहुंच गए। कौशिक रेड्डी की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई, जिसके बाद विधायक को भी हिरासत में ले लिया गया।  फोन टैपिंग मामले में बीती एक दिसंबर को एक एफआईआर दर्ज की गई थी। यह शिकायत जी चक्रधर गौड़ नामक रियल एस्टेट डीलर ने दर्ज कराई थी। इस शिकायत में डीलर ने बताया कि वह किसानों के हितों के लिए काम करता है और सिद्दीपेट इलाके में किसानों के बीच उसकी खासी लोकप्रियता है। इसी बात से नाराज होकर हरीश राव के साथ उसकी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता हो गई है। उसे जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं। साथ ही उसका फोन भी टैप किया जा रहा था।

Instagram
WhatsApp