ePaper

बिल माफी के लिए 31 तक कराना होगा पंजीकरण

हाथरस। से (आरिफ खान) की रिपोर्ट जिले के 19006 नलकूप उपभोक्ताओं में से चार हजार बकायेदार उपभोक्ताओं को 31 जुलाई तक पंजीकरण कराना होगा। इससे पहले पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 जुलाई थी। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 मार्च तक 2023 तक का पूरा बकाया पैसा जमा करना होगा। उपभोक्ता पर बकाया होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग का शहर से लेकर गांव-देहात के उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये बकाया है। जिले में कुल 19006 नलकूप उपभोक्ता पंजीकृत हैं। लगभग 15000 नलकूप उपभोक्ताओं द्वारा अपना बकाया पैसा जमा कर दिया है। 4000 ऐसे उपभोक्ता हैं। इनके द्वारा अभी तक बकाया पैसा जमा नहीं किया है।मनीष कुमार, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम ने बताया कि जिले में लगभग चार हजार ऐसे नलकूप उपभोक्ता हैं, उन पर बकाया है। यह उपभोक्ता 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण कराकर बकाया बिल किश्त में जमा कर सकते हैं। पंजीकरण कराने पर ब्याज में छूट मिलेगी। बकाया पैसा पूरा जमा होने पर बिल माफ योजना का भी लाभ मिलेगा।
Instagram
WhatsApp