आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के परपोते मंगल मुंडा की शुक्रवार को दिल की धड़कन रुकने से मौत हो गई. मंगल मुंडा एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और यहां एक अस्पताल में उनका इलाज हो रहा था. मुंडा 45 वर्ष के थे. मंगल मुंडा ने राज्य के शीर्ष अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में रात साढ़े 12 बजे अंतिम सांस ली.झारखंड के खूंटी जिले में 25 नवंबर को एक यात्री वाहन की छत से गिरने के कारण मुंडा के सिर में गंभीर चोट आई थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और झारखंड के मुख्यमंत्री का कार्यालय मंगल मुंडा के इलाज के सिलसिले में रिम्स के अधिकारियों के संपर्क में था. पीएम मोदी ने मंगल मुंडा जी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा, ‘भगवान बिरसा मुंडा जी के वंशज मंगल मुंडा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना उनके परिवार के साथ ही झारखंड के जनजातीय समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल प्रदान करे. ओम शांति!’ रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिरेन बिरुआ ने से कहा, ‘बिरसा मुंडा के रिश्तेदार मंगल मुंडा की रात करीब साढ़े 12 बजे हृदय गति रुकने से मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल मंगल मुंडा को ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया था. हमने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहे.’ मंगल मुंडा को मंगलवार को खूंटी सदर अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया था. उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन के साथ बुधवार को रिम्स गये थे और मंगल मुंडा के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मंगल मुंडा के निधन पर दुख जताया है. वे मंगल मुंडा के अंतिम दर्शन करने भी पहुंचे.
Related Posts
वैशाली पहुंचेे आईजी शिवदीप लांडे , की हाई लेबल मीटिंग, अपराध नियंत्रण को लेकर दिए कई सख़्त निर्देश।
हाजीपुर वैशाली: बिहार के सिंघम नाम से मशहूर 2006 बैंच के आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे तिरहुत प्रक्षेत्र के आईजी…
सेट पर हुई तनातनी तो सुशील सिंह की गिरेबान पर चिंटू ने डाला हाथ .!
कहते हैं कि अदावत किसी भी सूरत में अच्छी नहीं होती और वह तब और विकराल रूप ले लेती है…
गांधीनगर : सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार से कार, पांच चचेरे भाइयों की मौत
गांधीनगर, 17 नवंबर पेथापुर चौराहे से रांधेजा चौकड़ी की ओर हाइवे रोड पर गुरुवार आधी रात को एक भीषण सड़क…