राँची। बावरी फ़िरकी द्वारा दो दिवसीय समर सॉइरी फैशन एक्सीबिशन का आयोजन स्वर्णभूमि बैंक्वेट हॉल, डँगराटोली में किया गया। आज एक्सीबिशन की सुरुवात मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम जयसवाल ने फ़ीता काटकर किया। जहां आयोजकों द्वारा उनको सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने सभी लगे स्टालों का भ्रमण किया और उद्यमियों से मुलाकात किया। इस मौके पर स्वेता अडुकिया,रेखा अग्रवाल,श्वेता टिकमानी एवं शालिनी जी ने मुख्य अतिथि को गिफ्ट देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि कोलकाता से शुरू हुई बावरी फ़िरकी की सह-संस्थापक स्वाति बाजोरिया और शिल्पा झावर ने रांची के मेज़बानों के साथ मिलकर भारतीय शिल्प कौशल और डिज़ाइन का एक यादगार प्रदर्शन किया। आदित्य विक्रम ने बताया कि 29 और 30 मार्च, 2024 को रांची में आयोजित बावरी फ़िरकी ने पूरे भारत से फैशन, गृह सज्जा, आभूषण और जीवनशैली उत्पादों के एक चुनिंदा चयन का पता लगाने के लिए आगंतुकों का स्वागत किया। प्रदर्शनी में स्थापित और उभरते डिजाइनरों की एक विविध रेंज प्रदर्शित की गई, जिसने उपस्थित लोगों को भारतीय रचनात्मकता के समृद्ध अनुभव का अनुभव कराया।
श्वेता अडुकिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को रांची के लोगों से अपार प्यार और समर्थन मिला, और उपस्थित लोगों को अगले संस्करण का बेसब्री से इंतज़ार था। प्रदर्शनी में उचित मूल्य पर उत्पाद पेश करने वाले घरेलू ब्रांडों को दिखाया गया, जो सुलभता और गुणवत्ता के मूल्यों के अनुरूप थे। रेखा अग्रवाल ने बताया कि बावरी फ़िरकी एक वार्षिक जीवनशैली प्रदर्शनी है जो भारतीय शिल्प कौशल और डिज़ाइन का जश्न मनाती है, जो कारीगरों और डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और समझदार दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करती है। रांची से सर्वदा ज्वैलर्स, दिल्ली से लेबल मानवी एथनिक वियर, दिल्ली से ओमाया चिकनकारी, हमारा प्यार- फास्ट फैशन दिल्ली, माडा सदा इंडोवेस्टर्न्स, कोलकाता से अलबेली फ्यूजन वियर, मेरी अलमारी बनारसी साड़ी, अयोनिजा – वीमेन वियर, पारा – फैशन ज्वेलरी, कोलकाता से स्माही होम फ़र्निशिंग्स आदि शामिल थे। मौक़े पर कृष्णा सहाय,संजीव महतो मौजूद थे।
