(दार्जिलिंग) 02/04/2024.
दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार मोहम्मद फैसल अहमद के द्वारा दार्जिलिंग जिला अधिकारी एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रीति गोयल के समक्ष नामांकन-पत्र दायर किया गया। नामांकन करने के बाद मोहम्मद फैसल अहमद ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा दार्जिलिंग हिल के लोगों का सम्मान एवं गोरखालैंड अलग राज्य का गठन हो, साथ ही शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, सहित कई अन्य मुद्दे के साथ दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र की जनता के बीच में आया हूं और यहां की जनता हमें अपना समर्थन भी दे रही है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती जी के आशीर्वाद से आज समर्थकों के साथ हमने नामांकन दायर किया है और स्थानीय मुद्दों एवं कई तरह की समस्याओं से क्षेत्र की जनता परेशान है और मैं विकल्प के रूप में यहां के अवाम के बीच में आया हूं। बसपा का मुख्य लक्ष्य बहुजन समाज के लोगों को सम्मान दिलाना है।
दार्जिलिंग हिल्स पर बेरोजगारी एवं युवाओं को उचित प्लेटफार्म देना हमारा लक्ष्य भी है तथा सिलीगुड़ी शहर को अलग जिला का गठन भी एक मुद्दा होगा क्योंकि सिलीगुड़ी शहर के लोग भी अपने कार्यालय या कोई भी काम को लेकर दार्जिलिंग हिल्स पर उनको आना पड़ता है जबकि सिलीगुड़ी एवं दार्जिलिंग आने-जाने में ही 6 से 7 घंटे लग जाते हैं। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र की जनता से आह्वान करता हूं कि हमें एक मौका दें मैं आप लोगों के उम्मीद पर जरूर खड़ा उतारूंगा।
भाजपा, तृणमूल कांग्रेस एवं कांग्रेस सहित छोटी-छोटी पार्टियों को यहां की जनता ने अपना प्रतिनिधि चुना लेकिन ऐसे जीतने वाले प्रतिनिधि ना कभी जनता के साथ रहे और ना उनके दुख सुख में दिखाई पड़े। अब मौका आ गया है कि यहां की जनता विकल्प के रूप में हमारा उम्मीदवारी स्वीकार करें अगर हम यहां से जीते तो 5 साल में सिर्फ काम ही काम होंगे सभी समुदाय के लोगों को समान भागीदारी एवं विकास किया जाएगा।
दार्जिलिंग में नामांकन के दौरान मोहम्मद फैसल अहमद के साथ बहुजन समाज पार्टी पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज हालदार, प्रदीप राय, अनिल राय, सुदीप मंडल, सनल साधु, राकेश तमांग, अनिल थापा, राम लगन महतो, मंजूर अहमद, मोहम्मद आफताब, राहुल सिंह, अंकित अग्रवाल, मुकेश प्रसाद, सत्रोहन कुमार, विश्वास मलिक, काव्य गुप्ता, संजय सरकार, यश गुप्ता, रिंकु शाह, संजय दे, इत्यादि समर्थकों ने मोहम्मद फैसल अहमद के समर्थन में नारे के साथ-साथ दार्जिलिंग क्षेत्र का सांसद कैसा हो फैसल भैया जैसा हो जैसे नारे लगाते हुए दिखे। मोहम्मद फैसल अहमद के समर्थन में काफी भीड़ देखने को मिली और खासकर दार्जिलिंग हिल के नेपाली समुदाय एवं हिंदी भाषी के लोगों ने नेपाली परिधान में मोहम्मद फैसल अहमद का स्वागत किया। इस दौरान दार्जिलिंग जिला प्रशासन ने बसपा प्रत्याशी मोहम्मद फैसल अहमद को प्रशासनिक सुरक्षा दिया गया।