ePaper

बसपा ने पश्चिम बंगाल के 40 लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की।

(दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से पूर्व क्रिकेटर फैसल अहमद को बसपा ने प्रत्याशी बनाया)

(कोलकाता)22/03/2024

पश्चिम बंगाल में हो रहे लोकसभा के आम चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने दार्जिलिंग लोकसभा से पूर्व क्रिकेटर फैसल अहमद सहित 40 प्रत्याशियों की घोषणा की है। प्रत्याशियों की घोषणा बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय कोलकाता में पार्टी के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री अशोक सिद्धार्थ एवं दूसरे सेंट्रल कोऑर्डिनेटर पूर्व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एडवोकेट अतर सिंह राव, पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज हवालादर ने की जिसमें पूरे प्रदेश से प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों सहित कार्यालय में हम देखा गया।

दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी होने के बाद पूर्व क्रिकेटर फैसल अहमद ने कहा कि बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी के आदर्शों पर चलते हुए एवं पार्टी के विचारधारा को लोकसभा चुनाव में जनता से अवगत कराने का काम करूंगा खासकर स्थानीय जो मुद्दे हैं उन मुद्दों के साथ मतदाताओं के बीच में जरूर देखूंगा, जिस तरह वर्षों से दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के गोरखा समुदाय के लोग अपनी पहचान को लेकर अलग राज्य गोरखालैंड की मांग करते रहे हैं खासकर हमारे मुद्दे भी अलग गोरखालैंड राज्य का समर्थन करना ही होगा।

Instagram
WhatsApp