ePaper

बसपा उम्मीदवार मोहम्मद फैसल अहमद ने दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र का दौरा किया।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार एवं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद फैसल अहमद के द्वारा क्षेत्र में लोगों से मिलने का कार्यक्रम शुरू हो गया, दार्जिलिंग, कर्सियांग, सोनादा इत्यादि इलाकों का दौरा आज अपने समर्थकों के साथ किया। अलग राज्य गोरखालैंड के मुद्दे पर हम और हमारी पार्टी समर्थन में है। अलग राज्य गोरखालैंड निर्माण भी एक अहम मुद्दा हमारा होगा।इस दौरान फैसल अहमद ने कहा कि हमारा लोकसभा चुनाव लड़ने का मकसद ही है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, कृषि , उद्योग, पानी की समस्या, सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जो जनहित से जुड़े हुए हैं।दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र का विकास और यहां की जनता खुशहाल रहे यही मैं चाहता हूं अब तक जो दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ अगर यहां की जनता हमें संसद में भेजने का काम करती है तो मैं सारे योजनाओं को क्षेत्र में लागू करने का काम करूंगा, दार्जिलिंग हिल्स एवं सिलीगुड़ी शहर में स्टेडियम क्रिकेट का स्टेडियम भी एक मुद्दा है।समर्थकों के साथ नामांकन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किया है। नॉर्थ ईस्ट महिला संगठन की उपाध्यक्ष पिंकी रावत ने कहा कि हमारा संगठन बसपा उम्मीदवार मोहम्मद फैसल अहमद को समर्थन करता है और संगठन के कार्यकर्ता भी दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में समर्थन की घोषणा करती हूं, नॉर्थ ईस्ट महिला समिति के जितने भी कार्यकर्ता हैं बसपा के समर्थन में आ चुके हैं।जनसंपर्क के दौरान कई महिला संगठन एवं बसपा के प्रदेश पदाधिकारी एवं दार्जिलिंग जिला पदाधिकारी मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp