ePaper

बगैर आंधी तूफान आए ही बिजली का पोल गिर जाने से मच गया हड़कंप ।

अलीगढ़ 12 जून  अकील अहमद। थाना क्वार्सी क्षेत्र जीवनगढ़ गली नंबर एक की मेन रोड पर बगैर आंधी तूफान आए हुए बिजली का पोल गिर जाने से हड़कंप मच गया। वहीं पोल के नीचे एक ई रिक्शा भी दब गया गनीमत यह रही ई-रिक्शा में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से लटके हुए। बिजली के तार और गले हुए पोल गिरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसे ही जीवनगढ़ में कई जगह पोल खड़े हैं ।जो कभी भी गिर सकते हैं पोल गिरने से कई घंटे बिजली भी गुल रही और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ‌।  फिर कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी इसके बाद दबी हुई। ई-रिक्शा को तत्काल निकाला गया और गिरे हुए पोल को हटाकर। आने-जाने वाले लोगों को रास्ता मिला अलीगढ़ में जीवनगढ़ ही नहीं बल्कि बहुत सारे वर्ड ऐसे हैं ।जहां पर बिजली के पोल इस हालत में खड़े हैं कि वह कभी भी गिर जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। विद्युत विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे कि भविष्य में कोई घटना ना हो सके। मेडिकल रोड के जेई और लाइनमैन अपने क्षेत्र में घूम के यह तो चेक करते हैं। कि कहीं बिजली चोरी तो नहीं हो रही किसी का बिल ज्यादा तो नहीं है। और अगर ज्यादा है तो कनेक्शन काटना है मगर जर्जर पड़े तार और गिरने वाले पोल की तरफ ध्यान नहीं देते। हाल ही में विद्युत विभाग द्वारा कुछ जगह नई लाइन डाली गई हैं। इसके बावजूद उन्हें ऐसे टूटे हुए। पोल जो गिरने की हालत में है वह क्यों नहीं नजर आते।
Instagram
WhatsApp