अलीगढ़ 23 जून अनीस अहमद।अलीगढ़ में पुलिस को फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में 112 नंबर पर कॉल करके शहर के संवेदनशील मामू भांजा इलाके में फायरिंग की सूचना दी थी ।फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए ।और तत्काल अधिकारियों ने क्षेत्र में टीम दौड़ा दी ।लेकिन जांच में पता चला कि मामला पूरी तरह से फर्जी है। जिसके बाद पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले आरोपी को चिन्हित करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।और उसे गिरफ्तार कर लिया है। दो संप्रदायों में चली गोली की सूचना ,अलीगढ़ के गैर समुदाय के युवक की हत्या के बाद मामू भांजा और आसपास के लोगों में तनाव फैला हुआ है। जिसके बाद प्रशासन ने शहर में सेक्टर स्कीम लागू कर रखी है। और हर बिंदु पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है ।इन सब के बावजूद आरोपी ने डायल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दो संप्रदायों के बीच गोली चलने की झूठी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने तत्काल पुलिस टीम और अधिकारियों को मौके पर भेजा। इसके बाद सूचना झूठी मिली, फिर पुलिस ने नंबर की जांच की, और आरोपी की तलाश में जुट गई। दूसरे के मोबाइल से आरोपी ने किया था ।फोन सीओ तृतीय एसपी अमृत जैन ने बताया कि पुलिस को दो संप्रदायों के बीच फायरिंग की झूठी सूचना देने वाले आरोपी ने दूसरे के नंबर से फोन किया था। सूचना झूठी मिलने पर पुलिस ने जब नंबर की जांच की तो, यह नंबर नासिर पुत्र स्वर्गीय सफी मोहम्मद निवासी जीवनगढ़ का है ।नासिर ने से पूछताछ करने पर उसने बताया कि जीवनगढ़ के ही समीर पुत्र राज़ुद्दीन निवासी गड्ढे वाली मस्जिद ने उसके उनसे सूचना दी थी ।और फिर वहां से चला गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ क्वार्सी थाने मुकदमा दर्ज किया है। और उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा ।झूठी अफवाह फैलाने पर लगेगी NSA। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी कर रही है। इसके लिए स्पेशल टीम भी बनाई गई है। अगर कोई आपत्तिजनक भड़काऊ या विवादित पोस्ट करता है, या शेयर करता है, जिससे किसी संप्रदाय या व्यक्ति विशेष की भावना आहत होती है। तो आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 / 153 ए / 259 ए बात 298 /188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।अगर आरोपी के इस काम से कानून और शांति व्यवस्था प्रभावित होती है ।तो उसके विरुद्ध NSA तक की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि लोगों को भ्रमित करने के लिए दूसरे राज्य जिले की सामग्री भी पोस्ट की जा सकती है ।इसलिए लोग भ्रमित बिल्कुल ना हो।
फायरिंग की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस आरोपी अरेस्ट।
