ePaper

फरीद खान के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उलगुलान न्याय महारैली में भाग लेने के लिए रवाना

उलगुलान न्याय महारैली देश की दशा और दिशा तय करेगी : फरीद खान

रांची: झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष फरीद खान के नेतृत्व में हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता मोटरसाइकिल और रैली के रूप में प्रभात तारा मैदान के लिए रवाना हुए। जिसमें रांची के सभी 18 प्रखंडों से जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए, इसके अलावा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली के शक्ल में प्रभात तारा मैदान गए। इस मौके पर फरीद खान ने कहा कि यह उलगुलान न्याय महारैली के द्वारा भाजपा को देश के सत्ता से पलटने का एक शंखनंद होगा। इसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता भाग ले रहे हैं । उलगुलान न्याय रैली देश की दशा और दिशा तय करेगी। पूरे देश में फिर से एक उलगुलान की शुरुआत होगी। हेमंत सोरेन के गिरफ्तार होने के बाद झामुमो ने पूरे प्रदेश में न्याय यात्रा डेढ़ महीना तक चलाया तो उसका यह समापन भी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस रैली के जरिए लोकतंत्र को बचाना है और संविधान को बचाना है. वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हमने जनादेश हासिल किया था और केंद्र सरकार ने इसे अव्यवस्थित किया है. कल इस रैली के माध्यम से हम देश को बताने का काम करेंगे की केंद्र सरकार क्या का कर रहा है. केंद्र सरकार तानाशाह जैसा काम कर रहा है।इस मौके पर अमन खान, नौशाद आलम, एहसान अहमद ,असगर, आफताब आलम, रीना तिर्की, सोहेल खान फिरोज अंसारी ,रजनी चंद पाहन ,शाहजहां अंसारी ,मोहम्मद चांद ,पप्पू गद्दी उर्फ नसीम गद्दी ,मोहम्मद असलम, सबीबुल रहमान ,रतन अनमोल सांगा ,शेख सुबुद्दीन , फिरोज अंसारी, हलीम खान , नसीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp